डेली संवाद, पंजाब। Power Cut: पंजाब (Punjab) में बिजली संबंधी कामों को लेकर आए दिन बिजली कट (Power Cut) लग रहे हैं। पीएसपीसीएल (PSPCL) के इंजीनिय़रों ने बिजली कट की पूरी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पावरकाम उप कार्यालय तख्तगढ़ इंजीनियर कुलविंदहर सिंह झज्ज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तिथि 12 दिसंबर 2024 दिन वीरवार को बैंस फीडर की बिजली सप्लाई जरुरी मेंटीनेंस के कारण सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी।
सप्लाई बंद
बिजली बंद रहने के कारण बैंस फीडर पर चलती मोटरों की सप्लाई तथा गांव टप्परियां तथा ढाहां गांवों के जो घर बैंस फीडर पर चलते हैं, उनकी बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
शेष गांवों की घरेलू सप्लाई आम की भांति चलती रहेगी। चलते काम के दौरान बिजली बंद रहने का समय कम या अधिक हो सकता है।