डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के सिविल अस्पताल का एक वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें नशे में धुत होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मरीज की ड्रिप (Glucose) में इंजेक्शन लगा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इंजेक्शन लगाने के दौरान उससे सही ढंग से खड़ा भी नही हुआ जा रहा था। इस मामले में SMO डॉ. हरप्रीत ने कहा कि तुरंत प्रभाव से इस कर्मचारी को हटाया जा रहा है। इस संबंधी सिविल सर्जन को पत्र लिख रहे है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का नाम सुखदेव है।
इंजेक्शन लगाने के दौरान
बता दे कि यह वीडियो मंगलवार की है। जिसमें सिविल अस्पताल के महिला वार्ड में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अस्पताल में भर्ती महिला पार्वती देवी को ड्रिप (ग्लूकोस) में इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है।
जहां उससे इंजेक्शन लगाने के दौरान सही ढंग से खड़ा भी नही हुआ जा रहा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस मरीज को उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इंजेक्शन लगा रहा उसकी कलाई पर लगे केनोला को ठीक करने की कोशिश भी करता रहा।
कर्मचारी की हरकत से चिल्लाती रही महिला
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की इस हरकत से महिला मरीज चिल्लाती रही। महिला मरीज की चिखने की आवाज सुन नर्सिंग स्टाफ वही पुहंची, जिसने महिला मरीज के केनोला को ठीक किया। यह सारी वीडियो उक्त मरीज के सामने वाले बेड पर पड़े अन्य मरीज के रिश्तेदार ने बनाया।
वहीं वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों ने उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ऐसी हरकत करने से हटाया, बावजूद इसके वह नशे में धुत होकर महिला को इंजेक्शन लगाने में लगा रहा। जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ को वहां बुलाया गया। वहीं वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया कि उक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अक्सर नशे में रहकर ड्यूटी करता है।