Punjab News: भाजपा नेता ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित

Daily Samvad
2 Min Read
BJP leader Rana Sodhi paid floral tribute to the statue of Shaheed Udham Singh

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Sodhi) ने आज फिरोजपुर शहर के शहीद उधम सिंह चौक पर स्थापित शहीद उधम सिंह (Shaheed Udham Singh) की आदम कद प्रतिमा पर पुष्प मालाएं चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस मौके पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल कमेटी द्वारा चौक के सौंदर्यीकरण की सराहना की और कहा कि ऐसे शहीद की प्रतिमा स्थापित करना बहुत ही सराहनीय प्रयास है, जिसने लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर को आते ही गोली मार दी थी लंदन में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में उन्होंने हत्या कर बदला लिया। उन्होंने कहा कि धन्य हैं वे माताएं जिन्होंने उन जैसे शहीदों को जन्म दिया।

BJP
BJP

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर राणा सोढ़ी ने शहीद उधम सिंह मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह सामा को 51 हजार रुपये की नकद राशि भेंट की। इसके बाद कमेटी अध्यक्ष भगवान सिंह सामा और सदस्यों ने राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह कक्कड़, दविंदर सिंह जंग जिला किसान सेल भाजपा के अध्यक्ष, नसीब सिंह संधू, अमरजीत सिंह घारू, मंजीत सिंह धंजू, मोहित ढल्ल, अश्वनी ग्रोवर पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद, बाऊ गुंबर, राणा दुलची के. जसबीर सिंह भैणीवाला, भगवान सिंह ममदोट, इंदर गुप्ता मंडल अध्यक्ष कैंट, सुरजीत सिंह फुल्लरवां, राजा कुमार गुरुहरसहाय, बलविंदर सिंह जेनेर, जिम्मी कंबोज पर्सनल असिस्टेंट, दीदार सिंह इच्छे वाला, राजबीर सिंह भुल्लर, कुलविंदर सिंह खलचियां, दविंदर कपूर एमसी, बलजीत सिंह, काला फाइनेंसर, मेहर सिंह उस्मान वाला, डॉ. अरमिंदर सिंह फरमाह आदि मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *