डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत आज गुरदासपुर जिले के गांव किला लाल सिंह में तैनात पटवारी सुरजीत सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को गुरदासपुर के गांव किला लाल सिंह निवासी वरिंदर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
20,000 रुपये की रिश्वत मांग
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उसकी जमीन को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए एक्वायर किया गया था, और आरोपी पटवारी ने उसके पक्ष में जमीन में मौजूद तीन बोरवेल के संबंध में रिपोर्ट देने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
कार्रवाई जारी
उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की आगे की कार्रवाई जारी है।