Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक ISI से समर्थन प्राप्त आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्य गिरफ्तार; दो हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल बरामद

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Punjab Police arrests two members of Pakistan-ISI backed terror module, including a minor; two hand grenades, one pistol recovered

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के गुर्गे हरविंदर रिंदा और हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासियां द्वारा ऑपरेट किए जा रहे पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल, जिसे विदेश-आधारित गैंगस्टर गुरदेव सिंह उर्फ जैसल उर्फ पहलवान द्वारा चलाया जा रहा है, का पर्दाफाश करते हुए इसके दो सदस्यों (नाबालिग समेत) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस संबंध में जानकारी देते हुए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि उपरोक्त दोनों मुल्जिमों ने अजनाला पुलिस स्टेशन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) रखने संबंधी अपने जुर्म को कबूल लिया है।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

मोटरसाइकिल भी ज़ब्त

जिक्रयोग्य है कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जशनदीप सिंह उर्फ डैनी निवासी जंडियाला गुरु, अमृतसर और एक 17 साल के नाबालिग के रूप में हुई है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने मुलजिमों के कब्जे से दो चीनी पी 86 हैंड ग्रेनेड और तुर्की में बनी एक आधुनिक 9 एमएम ज़िगाना पिस्तौल समेत गोला-बारूद बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने उनके काला रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिस पर वे जा रहे थे, को भी ज़ब्त कर लिया है।

बताने योग्य है कि यह सफलता 23 नवंबर, 2024 को अजनाला पुलिस थाने के पास लगाए गए आई.ई.डी. की बरामदगी से तीन हफ्तों से भी कम समय में हासिल हुई है। जिक्रयोग्य है कि आतंकवादी संगठन बी.के.आई ने मीडिया प्लेटफार्म पर इस आतंकवादी कार्रवाई की जिम्मेदारी ली थी।

जांच में सामने आया है कि…

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों मुलजिम गुरदेव जैसल, जो उन्हें काम के बदले पैसे और नशे का लालच देता था, के संपर्क में थे। उन्होंने आगे कहा कि जैसल ने आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने के अलावा उपरोक्त दोनों मुल्जिमों को नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए भी इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपने संचालक के निर्देशों पर अजनाला पुलिस स्टेशन में आई.ई.डी. रखने का जुर्म कबूल लिया है और साथ ही खुलासा किया कि उन्हें हथियारों और विस्फोटक सामग्री की विभिन्न खेपें प्राप्त हुईं थीं।

नेटवर्क का पर्दाफाश

डीजीपी ने कहा कि रिंदा, हैपी पासियां और जैसल के समुचे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस समूह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इस मामले को तार्किक नतीजे पर पहुंचाया जा सके।

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए एआईजी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.) अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि हरविंदर सिंह रिंदा, हैपी पासियां और गुरदेव जैसल ने अपने साथियों को अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला के क्षेत्रों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लामबंद करके सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की अपनी योजनाओं को अमली रूप देने के लिए उनके लिए हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप का प्रबन्ध भी किया है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, एस.एस.ओ.सी. अमृतसर की टीमों ने खुफिया आधार पर कार्रवाई शुरू की और मुलजिम जशनदीप डैनी और उसके नाबालिग साथी को हथियारों और विस्फोटक सामग्री समेत अमृतसर के क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

नाबालिग होने के कारण कुछ दिनों बाद रिहा

एआईजी सुखमिंदर मान ने बताया कि मई 2024 में भी जशनदीप डैनी को बटाला पुलिस ने फिरौती के मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में ज़मानत मिलने के बाद जशनदीप फिर अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया था। इसी तरह नाबालिग व्यक्ति को भी पहले अगस्त 2024 में अमृतसर सिटी पुलिस द्वारा एक्टिवा स्कूटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और नाबालिग होने के कारण उसे कुछ दिनों बाद रिहा कर दिया गया था।

इस संबंध में पुलिस थाना एस.एस.ओ.सी., अमृतसर में आर्म्ज़ एक्ट की धारा 25, विस्फोटक सामग्री (संशोधि) एक्ट की धाराओं 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 61 (2) और 111 तहत एफआईआर नंबर 69 दिनांक 13.12.2024 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
10 lakhs for Making a Reel: अब Reel बनाने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए, सरकार ने किया बड़ा ऐलान Punjab News: अनुसूचित जातियों के लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए SC आयोग के चेयरमैन कर... Punjab News: सड़क विकास पहल की शुरुआत, पहले चरण में 1,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को किया जाएगा मजबू... St Soldier News: सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किया गया आयोजित Punjab News: पंजाब में नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर चलाया बुलडोजर Punjab News: अमन अरोड़ा ने सभी सरपंचों, नंबरदारों और नगर काउंसलरों को दिए सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इन सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां हुई रद्द, जारी हुए आदेश RBI: RBI जारी करेगा 10 और 500 रुपए के नए नोट, जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव Toll Plaza Free: पंजाब का ये टोल प्लाजा हुआ फ्री, लोगों को हुआ बड़ा फायदा Board Exam: बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी बर्बाद नहीं होगा पूरा साल, लागू हुई ये योजना