Punjab News: करने जा रहे मीटर अप्लाई, तो पढ़ ले ये खबर

Daily Samvad
4 Min Read
electricity meter

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा अनआधिकारिक कॉलोनियो में बिजली के नए मीटर लगवाने संबंधी जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद अब बिना एनओसी बिजली का मीटर अप्लाई करने वाले आवेदन कर्ताओं का पावर कॉम (Power Comm) विभाग के कार्यालयों में तांता लगने लगा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

विभागीय सूत्रों के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) शहर से संबंधित पावर कॉम की 9 विभिन्न डिविजनों में रोजाना करीब 500 से अधिक आवेदन कर्ताओं द्वारा नए मीटर अप्लाई किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि ठंडी (Winter) के मौसम के बावजूद सुबह करीब 3 बजे ही बिजली विभाग से संबंधित अप्लाई काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो जाती है।

NOC
NOC

नोटिफिकेशन जारी

ता कि सुबह 10 बजे दफ्तर खोलते ही सबसे पहले उनकी फाइल जमा हो जाए और उनके घरों में बिजली का नया मीटर लगे का प्रक्रिया शुरू हो यहां बताना अनिवार्य होगा कि पिछले लंबे अर्से से महानगर की विभिन्न अनआधिकारिक कॉलोनियो में बिना एनओसी बिजली का मीटर नहीं लगने के कारण लाखों परिवार दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर अपने नए घरों में गृह प्रवेश नहीं कर सके थे लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऐसे सभी परिवारों में नए साल के मौके पर गृह प्रवेश करने की उम्मीद जग उठी है जिसके चक्कर में आवेदन कर्ताओं में होड़ सी मची हुई है।

इस बीच जो अहम बात उभरकर सामने आई है वह यह है कि इससे पहले आवेदन कर्ताओं को बिजली का नया मीटर अप्लाई करते समय सुविधा केंद्र में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों के साथ केवल आधार कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ही लगानी पड़ती थी लेकिन अब मकान की रजिस्ट्री, टेस्ट रिपोर्ट के साथ अन्य कई जटिल औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ रही है क्योंकि विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कई तरह नए नियम और शर्तें तय की गई है।

संभावना है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा पुराने नोटिफिकेशन में नए सिरे से शोध किया जा रहा है ऐसे में सभी शर्तों को पूरा करने वाले उपभोक्ताओं के घरों में ही बिजली का नया मीटर लग सकेगा जबकि बाकी अन्य सभी आवेदन कर्ताओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

electricity
electricity

6 महीने तक का लंबा इंतजार

विभागीय सूत्रों की माने तो जिस तेजी के साथ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के नए मीटर अप्लाई किया जा रहे हैं ऐसे में आवेदनकर्ताओं को अपने घरों में बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए 6 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है जो की जारी होने वाली नई पॉलिसी पर निर्भर करता है।

हालांकि इस बीच यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया कि अनआधिकारित कॉलोनियो में बिजली की तारों के जाल खंभे अन्य उपकरण कब तक बिछाई जाएंगे और इसके लिए विभाग द्वारा क्या नीति तैयार की जाएगी।

डिप्टी चीफ इंजीनियर ने क्या कहा?

मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन वेस्ट सर्कल के डिप्टी चीफ इंजीनियर कुलविंदर सिंह ने दावा किया है कि विभाग द्वारा जारी की गई पॉलिसी के मुताबिक आवेदन कर्ताओं के घरों में ने बिजली मीटर लगाए जाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि पावर कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा निर्धारित समय में काम निपटाया जाएगा डिप्टी चीफ इंजीनियर कुलविंदर सिंह ने माना कि पावर कॉम विभाग में स्टाफ की कमी है लेकिन बावजूद इसके टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाला जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *