डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (AFPI) फॉर गर्ल्स, एस.ए.एस. नगर (Mohali) की कैडेट अरशदीप कौर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
एयर फोर्स एकेडमी, डुंडीगल (हैदराबाद) में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्होंने आज पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इस प्रभावशाली परेड की समीक्षा भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह, पी.वी.एस.एम., ए.वी.एस.एम. ने की।
शानदार उपलब्धि पर बधाई दी
भारतीय वायु सेना की मेट्रोलॉजी ब्रांच में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त अरशदीप कौर फतेहगढ़ साहिब जिले के खमाणो निवासी श्री दलजिंदर पाल सिंह की बेटी हैं, जो व्यवसायी हैं।
पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने फ्लाइंग ऑफिसर अरशदीप कौर को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी सफलता पंजाब की अन्य बेटियों को भी रक्षा सेवाओं में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
संस्थान के कैडेटों के रक्षा सेवाओं में कमीशन अधिकारी बनने पर संतोष व्यक्त करते हुए माई भागो ए.एफ.पी.आई. के डायरेक्टर मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू, ए.वी.एस.एम. (सेवानिवृत्त) ने फ्लाइंग ऑफिसर अरशदीप कौर को भारतीय वायु सेना में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।