डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में लोगों से वसूली करने वाले 4 नकली पत्रकारों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि लुधियाना की सी.आई.ए. टीम 1 ने 4 ऐसे फर्जी पत्रकारों (Fake Journalist) को दबोचा है, जो एक फर्जी वैब चैनल से संबंधित हैं और लोगों को अपनी पत्रकारिता का रौब दिखाकर उन्हें डरा-धमका कर उनसे पैसों की वसूली करते थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
इन आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए कार में माइक रखा होता था और गाड़ी में पुलिस का स्टिकर भी लगाया होता था ताकि पुलिस इन पर हाथ न डाल सके। आरोपियों की पहचान दविंद्र सिंह, शुभम राणा, पंकज कुमार व तलविंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाईक भी बरामद की है।
चोरी की बाईक बरामद
जानकारी अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी दौरान जब उक्त युवकों को चैकिंग के लिए रोका तो इन्होंने खुद को वैब चैनल का पत्रकार के तौर पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने इनके पास से फर्जी आई डी. कार्ड और एक वैब चैनल का लोगों लगा माइक्रोफोन बरामद किया।