Punjab News: मुश्किलों में घिरा यह मशहूर पंजाबी गायक, FIR दर्ज

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: मशहूर पंजाबी गायक राज सिंह जुझार उर्फ ​​राज जुझार (Rai Jujhar) के खिलाफ जालंधर (Jalandhar) के NRI थाने में रेप की FIR दर्ज की गई है। एक कनाडाई महिला का आरोप है कि राज जुझार ने शादीशुदा होते हुए भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

महिला का कहना है कि जुझार से उसका बच्चा पैदा होने के बाद उसे पता चला की जुझार पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने रेप के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धाराएं भी जुड़वाई हैं। साथ ही महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है।

Punjabi Singer Rai Jujhar
Punjabi Singer Rai Jujhar

NRI थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी गायक के खिलाफ IPC की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज हुआ था। इसकी जानकारी अब सामने आई है। हालांकि, स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराएं नहीं जोड़ी हैं। पुलिस आरोपी गायक की तलाश कर रही है।

ADGP रैंक के अधिकारी को भेजी थी शिकायत

कनाडाई महिला ने 23 अक्टूबर को पंजाब पुलिस की NRI विंग के ADGP को शिकायत भेजी थी। इसकी जांच जालंधर NRI थाने को भेजी गई। महिला इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट में सिंगर को आरोपी पाया गया।

जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2006 में पीड़ित महिला की मुलाकात कनाडा में जुझार सिंह से हुई थी। इसके बाद से लगातार दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। महिला मूल रूप से जालंधर की ही रहने वाली है, लेकिन जब वह जुझार से मिली तब कनाडा की ही नागरिक थी।

जुझार ने महिला से भारत में ही शादी की

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2007 में वह महिला भारत आई। इस दौरान जुझार ने महिला को धोखा देकर उससे शादी कर ली। उससे उसका एक बच्चा भी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे पता चला कि जुझार पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

ऐसे में जब महिला ने जुझार से संपर्क किया तो उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। महिला का आरोप है कि शादीशुदा होने के बाद भी जुझार उसके साथ संबंध बनाता रहा। साथ ही महिला ने आरोप लगाया है कि जुझार ने उसका सोना और पैसा भी हड़प लिया है।

जुझार ने महिला से संबंध नकारे

हालांकि, जब पुलिस ने गायक को जांच में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया तो गायक ने कहा कि उसका उक्त महिला से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद महिला ने पुलिस को सबूत सौंपे, जिसमें जुझार को उक्त महिला के साथ देखा गया। इसके बाद जांच आगे बढ़ी और मामला दर्ज किया गया।

महिला ने आरोप लगाया था कि जुझार ने उससे बिजनेस करने के लिए 30 लाख और बाद में मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपए लिए थे। इन पैसों के अलावा भी वह उससे पैसे लेता रहा। महिला ने उस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 26 जनवरी के परेड में इस बार पंजाब की झांकी भी शामिल Jalandhar News: मोहिंदर भगत ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की रिव्यू बैठक, दिया यह आश्वासन Jalandhar News: एक था राजा, एक थी रानी... दोनों हार गए खत्म कहानी... रात को घोड़ा ढ़ाई कदम चल पड़ा..... Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति ... Punjab News: पंजाब वॉलीबॉल टीम के चयन के लिए ट्रायल 24 दिसंबर को Power Cut: पंजाब में कल इस इलाके में बिजली रहेगी बंद, जाने वजह Punjab News: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, पंजाब के इस इलाके में दोबारा होगी वोटिंग Punjab News: फिरोजपुर के सतलुज प्रेस क्लब ने अन्य प्रेस क्लबो और फिरोजपुर के सामाजिक संगठनों के सहयो... Municipal Corporation Election: BJP ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित इन नेताओं को पार्टी से बाहर का दिखा... Big News: विदेश गए 11 पंजाबियों की दर्दनाक मौत, मामला के देगा हैरान