Jalandhar News: वार्ड-20 से कांग्रेसी प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान के लिए विधायक बावा हेनरी और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने निकाला रोड शो, इलाके के लोगों का उमड़ा जनसैलाब, जीत हुई पक्की

Daily Samvad
2 Min Read
MLA Bava Henry and former MLA Rajinder Beri took out a road show for Congress candidate Dinanath Pradhan
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में वार्ड-20 से कांग्रेसी (Congress) प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान (Dinanath Pradhan) ने आज रोड शो निकाला। रोड शो में विधायक बावा हेनरी और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने शिरकत की। विधायक हेनरी ने कहा कि विरोधी दल की धमकी से घबराने की जरूरत नहीं है, कांग्रेसी समर्थकों को जो भी धमकायेगा उसकी खैर नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा कि विरोधी दल के लोग वोटरों को धमका रहे हैं, धमकी देकर वोट लेने की कोशिश करते हैं, इस धमकी का जवाब वोटर अपने वोट के प्रहार से देगा। उन्होंने कहा कि नेकदिल शरीफ और ईमानदार दीनानाथ को वोट देकर विजयी बनाएं।

MLA Bava Henry and former MLA Rajinder Beri took out a road show for Congress candidate Dinanath Pradhan

दिनरात लोगों की सेवा करते आ रहे

राजिंदर बेरी ने कहा है कि दीनानाथ शरीफ, नेकदिल और ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को जिताएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले कई साल से दीनानाथ प्रधान दिनरात लोगों की सेवा करते आ रहे हैं, इसलिए अब समय आ गया है कि सभी लोग एकजुट होकर दीनानाथ प्रधान को पार्षद बनाएं।

डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में अखलिंदर सिंह, विनोद जायसवाल, अंजली जायसवाल, रामकरन जायसवाल, लवली किराना स्टोर के मालिक, त्रिवेणी जायसवाल, ललित जायसवाल, बबलू सोनी, रजत जायसवाल, राजू सिंह, महेश जायसवाल, ओम शुक्ला, राकेश कुमार, दिनेश पासवान शामिल थे।

MLA Bava Henry and former MLA Rajinder Beri took out a road show for Congress candidate Dinanath Pradhan

ये रहें मौजूद

इसके अलावा चुनावी कैंपेन में राजन, दीपांशु, निखिल, विवेक, हिमांशु, नरेश, शांति जायसवाल, सरोज जायसवाल, शंकर जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, मुन्नू जायसवाल, दयालू जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनसुइया जायसवाल, रीतू जायसवाल, डा. रिंकू जायसवाल, आरती जायसवाल, किम्मी ढंड, नरिंदर ढंड चीनू, इकबाल सिंह, गोपाल गुप्ता शामिल हुए।

MLA Bava Henry and former MLA Rajinder Beri took out a road show for Congress candidate Dinanath Pradhan

दीनानाथ प्रधान के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जतिन जायसवाल, ज्योति जायसवाल, खुशबू जायसवाल, सोनिया जायसवाल, बिन्दू जाय़सवाल, मायादेवी, टिंकू जायसवाल, नीतू जायसवाल, अंकित भारती, कमलेश जायसवाल, मनिंदर कौर, सीमा, रिंकी, प्रिया, शालू, नीलम, रीना देवी, अनीता समेत मोहल्ले के कई लोग शामिल थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *