डेली संवाद, पंजाब। Municipal Election Result: पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो हुई जोकि शाम 4 बजे सम्पन्न हो गई है। अब इसके नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
पंजाब के 5 नगर निगमों में मतदान के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस छोड़ AAP में शामिल हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी चुनाव हार गई हैं। अमृतसर में AAP और BJP को 1-1 सीट मिली है। पटियाला नगर निगम में AAP ने 20, कांग्रेस 2 और बीजेपी ने अब तक 5 सीटें जीत ली हैं। लुधियाना में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है।
पढ़ें रिजल्ट
जालंधर के वार्ड नंबर 53 में बीजेपी उम्मीदवार ज्योति ने जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 50 में बीजेपी मनजीत टिटू ने आम आदमी पार्टी के एक्स मेयर बंटी को हराकर जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 5 में आम आदमी पार्टी की नवदीप कौर जीती।
वार्ड नंबर 14 में आम आदमी पार्टी बंटू सभ्रवाल ने जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 71 में कांग्रेस की उम्मीदवार रजनी बाहरी जीती।
पंजाब के पटियाला के नगर निगमों में 20 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई और 2 वार्डों पर कांग्रेस, 5 वार्डों पर बाजपा ने जीत हासिल की है। तो वहीं 1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत हुई है।
जालंधर के वार्ड नंबर 72 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हीतेश ग्रेवाल की जीत हुई।
जालंधर में BJP का खाता खुला गया
वार्ड नंबर 64 पर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव ढींगरा की जीत हुई। एक्स मेयर राज को हराकर हासिल की जीत।
जालंधर के वार्ड नंबर 57 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता सेठी की जीत हुई।
अब तक वोटिंग की गिनती पर जालंधर में 9 वार्डों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की हैं और 1 वार्ड में कांग्रेस की जीत हुई। अब तक की गिनती में जालंधर में बीजेपी का खाता नहीं खुला है।
जालंधर के वार्ड नंबर 58 में आम आदमी पार्टी के मुनीश जीते तो वहीं राजन अंगुराल की हार हुई।
जालंधर के वार्ड नंबर 28 में कांग्रेस के शैरी चड्ढा ने हासिल की जीत।
जालंधर के वार्ड नंबर 78 में आम आदमी पार्टी के दीपक शारदा की जीत हुई।
जालंधर के वार्ड नंबर 68 में आम आदमी पार्टी के अविनाश कुमार की जीत हुई।
पटियाला के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है, क्योंकि पटियाला के 60 वार्डों में 8 वार्डों के चुनाव रोक दिए गए थे।
पटियाला में 60 वार्डों में से 15 वार्डों पर आम आमदी पार्टी ने जीत हासिल की है।
संगरूर के दिड़बा नगर पंचायत पर आम का कब्जा
13 वार्डों में से 11 वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत हुई।
लुधियाना के वार्ड नंबर 79 में बीजेपी की उम्मीदवार बबनीत कौर ने जीत हासिल की।
जालंधर- वार्ड नंबर 24 में AAP अमित ढल्ल की जीत हुई।
हंडिआया चुनाव के वार्ड नंबर 6 में AAP उम्मीदवार की जीते।
जालंधर के वार्ड नंबर 1 में आम आदमी पार्टी की परमजीत कौर की जीत हुई।
भादसो नगर पंचायत 11/11
5 वार्डों में आम आदमी पार्टी जीत हुई
2 वर्डों में बीजेपी की जीत हुई।
1 वार्ड में शिरोमणि अकाली दल की जीत।
3 सीटों पर अजात उम्मीदवारों की जीत हुई।
नगर कौंसिल माछीवाड़ा में आम आदमी पार्टी की जीत हुई
जालंधर के वार्ड नंबर 4 से AAP के जागीर सिंह जीते, वहीं वार्ड नंबर 80 से AAP के अश्वनी अग्रवाल जीते।
जालंधर के वार्ड नंबर 32 में कांग्रस के बलराज ठाकुर जीते।
होशयारपुर में महिलपुर नगर पंचायत पर आम आदमी पार्टी का दबदबा।
वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, 9 पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई