Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, गिरी बहुमंजिला इमारत; लोगों के दबे होने की आशंका

Daily Samvad
4 Min Read
Chandigarh Building Collapses
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) में 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई है। इस बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

घटना गुरुद्वारा सोहना साहिब के पास शाम करीब 4:30 बजे हुई। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 4 मंजिला थी। इसमें 3 मंजिलों पर PG और ग्राउंड फ्लोर में जिम चल रहा था। इसके बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई।

Chandigarh Building Collapses
Chandigarh Building Collapses

बिल्डिंग10 साल पुरानी

जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन जिम प्रबंधकों से संपर्क कर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी है, वह करीब 10 साल पुरानी थी।

मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे हैं। प्रशासन की टीमों के अलावा पिंजौर से NDRF की टीम भी यहां के लिए रवाना हो चुकी है।

50 लोगों के दबे होने की आशंका

जिस वक्त बिल्डिंग गिरी, उस वक्त जिम के खुले होने की सूचना है। ऐसे में मलबे में जिम में एक्सरसाइज करने आए लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में औपचारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।

प्रशासन की तरफ से जिम प्रबंधकों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जिम की असल स्थिति के बारे में पता किया जा सके। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे में 10 से 50 लोगों के दबे होने की आशंका है।

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि कितने लोग जिम के अंदर थे, जो मलबे में दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मोहाली की DC आशिका जैन के मुताबिक मौके पर बचाव दल पहुंच चुका है। मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Police officers present at the spot are investigating the number of people buried under the debris.

AAP सांसद बोले

वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी पुलिस की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। NDRF की टीम को भी बुला लिया गया है।

मलबे से कोई भी घायल नहीं निकला

मोहाली के SSP दीपक पारिख ने कहा कि अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। अभी मलबे से कोई भी घायल नहीं निकला है। हालांकि मलबे में अगर कोई दबा हो तो उसकी तेजी से तलाश की जा रही है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *