डेली संवाद, जालंधर। Municipal Corporation Election: पंजाब के पांच नगर निगमों (Municipal Corporation) और 43 नगर कौंसिलों के चुनाव के लिए आज चुनाव हुए। वही मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक चली।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
कितनों को जीत हासील हुई तो कितनों को हार का मुंह देखना पड़ा। वार्ड नंबर 64 से पूर्व मेयर जगदीश राजा (Jagdish Raja) और वार्ड नंबर 65 से अनीता राजा (Anita Raja) निगम चुनाव हार गए हैं।
चुनाव जीतकर इतिहासर रचा
वार्ड नंबर 64 से भाजपा (BJP) के राजीव ढींगरा ने चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं, वार्ड नंबर 64 और 65 से चुनाव हारने वाले पूर्व मेयर के साथ-साथ आप (AAP) सरकार को भी बड़ा झटका लगा है। इस जीत के साथ ही जालंधर की राजनीति में राजीव ढींगरा का कद आने वाले दिनों में बढ़ सकता है।