डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब में गोलियां (Firing) चलने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, शहर के माल रोड के पास स्थित बाहिया फोर्ट होटल में रात के समय दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुई गोलीबारी में 5 लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। हालांकि किसी तरह का जानी व माली नुकसान होने से बच गया। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
वहीं पुलिस (Police) ने मामले में गोलियां चलाने वाले दो लोगों की पहचान कर उन्हें नामजद कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर रात गिद्दड़बाहा निवासी हरप्रीत सिंह, धमेंद्र सिंह, विकास व अमित कुमार अपने एक अन्य दोस्त अमित का जन्मदिन मनाने के लिए माल रोड के पास स्थित होटल बाहिया फोर्ट में इकट्ठा हुए थे।
मामला गाली गलोच तक पहुंचा
इस दौरान रात को उक्त लोग होटल के दो कमरे बुक करवाकर वहां पार्टी कर रहे थे। रात को उन्होंने किटी पार्टी के लिए बठिंडा के दो लोगों को फोन किया। इस दौरान फोन पर ही उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया व मामला गाली गलोच तक पहुंच गया।
इसके बाद तनातनी में बठिंडा वासी दो लोग होटल के बाहर आकर ललकारे मारने लगे व जब पांचों दोस्त बाहर आए तो उन्होंने फायर कर दिए जिससे गोलियों के शर्रे आदि लगने से 5 लोग जख्मी हो गए।
केस दर्ज
बाद में आरोपी गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद होटल व आसपास के इलाके में दहश्त का माहौल बन गया। इसमें आसपास के लोगों ने पुलिस की पीसीआर टीम व कंट्रोल रूम को सूचित किया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी व आसपास के सीसीटीवी कैमरों के सात होटल में ठहरे लोगों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।