Canada News: कनाडा की मुश्किलें बढ़ीं, चीन ने कई संगठनों पर लगाया प्रतिबंध, जाने वजह

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, कनाडा/बीजिंग। Canada News: कनाडा (Canada) मुश्किल वक्त में है। कनाडा सरकार (Canadian Government) पर कई तरह की प्रतिबंध लगते जा रहे हैं। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैक्स बम के बाद अब चीन (China) ने कनाडा (Canada) की मुश्किलें बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

चीन (China) ने कहा है कि वह उइगरों (Uighurs) और तिब्बत (Tibet) से संबंधित मानवाधिकार के मुद्दों में शामिल दो कनाडाई संस्थानों सहित 20 लोगों के खिलाफ प्रतिबंध की कार्रवाई करने जा रहा है।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

संकट में घिरे कनाडाई प्रधानमंत्री

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कहा है कि वह 20 जनवरी को पद संभालते ही कनाडा के खिलाफ 25 प्रतिशत टैक्स बढ़ोत्तरी वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे पहले से ही संकट में घिरे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।

चीन ने लिया बड़ा फैसला

चीन के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि शनिवार को प्रभावी हुए इन उपायों में संपत्ति जब्त करना और प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना शामिल है और इनके निशाने पर कनाडा का उइगर अधिकार वकालत परियोजना और कनाडा-तिब्बत समिति शामिल है। चीन ने कहा कि वह इन दोनों संस्थानों की चल संपत्ति, अचल संपत्ति और चीन के क्षेत्र में अन्य प्रकार की संपत्ति को फ्रीज कर रहा है।

Donald Trump US Election Result
Donald Trump US Election Result

15 कनाडाई लोगों की संपत्तियों को करेगा फ्रीज

बीजिंग में कनाडाई दूतावास को किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं मिला। इस प्रतिबंध पर कनाडा के इन मानवाधिकार समूहों या ग्लोबल अफेयर्स कनाडा से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यह उइगर संस्थान के 15 लोगों और तिब्बत समिति के पांच लोगों की चीन में संपत्ति को फ्रीज कर रहा है, और उन्हें हांगकांग और मकाऊ सहित चीन में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा रहा है।

आरोप लगा रहे मानवाधिकार समूह

अधिकार समूहों ने चीन पर उइगरों के व्यापक शोषण का आरोप लगाया है, जो मुख्य रूप से मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यक हैं। चीन ने लगभग एक करोड़ उइगर मुसलमानों को शिनजियांग के पश्चिमी क्षेत्र में नजरबंदी शिविरों में कैद करके रखा है। यहां पर इन लोगों को जबरन श्रम करवाया जाता है।

हालांकि, चीन ने किसी भी तरह के शोषण से इनकार किया है। चीन ने 1950 में तिब्बत पर नियंत्रण कर लिया था, जिसे वह सामंतवादी दासता से “शांतिपूर्ण मुक्ति” के रूप में वर्णित करता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों और निर्वासितों ने तिब्बती क्षेत्रों में चीन के दमनकारी शासन की नियमित रूप से निंदा की है।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

जस्टिन ट्रूडो की बढ़ेगी मुश्किलें

जस्टिन ट्रूडो इन दिनों न सिर्फ बाहरी, बल्कि आंतरिक संकट का भी सामना कर रहे हैं। इस कारण उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी भी खतरे में हैं। ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा के अमेरिका, भारत और चीन के साथ रिश्ते बहुत खराब हुए हैं।

ये तीनों देश ऐसे हैं, जिनके साथ वर्तमान में दुनिया का कोई भी मुल्क संबंधों को खराब करना नहीं चाहेगा। वहीं, कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता तेजी से गिर रही है। उनके पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: घर में आएंगे मेहमान, पार्टनर के साथ घूमने का बना सकते हैं प्लान, जाने राशिफल Aaj ka Panchang: सोमवार का रखे व्रत, महादेव संग मां पार्वती की पूजा करें, मनचाहा वर मिलेगा Canada News: कनाडा की मुश्किलें बढ़ीं, चीन ने कई संगठनों पर लगाया प्रतिबंध, जाने वजह Punjab News: वित्त मंत्री चीमा ने केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट बैठक के दौरान राज्य की मुख्य... Punjab News: पंजाब पुलिस ने सीमा पार नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 किलो हेरोइन समेत तस्कर काबू Punjab News: पंजाब में बदमाशों ने चलाई गोलियां, केस दर्ज Punjab News: 26 जनवरी के परेड में इस बार पंजाब की झांकी भी शामिल Jalandhar News: मोहिंदर भगत ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की रिव्यू बैठक, दिया यह आश्वासन Jalandhar News: एक था राजा, एक थी रानी... दोनों हार गए खत्म कहानी... रात को घोड़ा ढ़ाई कदम चल पड़ा..... Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 84.52 लाख रुपये की संपत्ति ...