डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बीती रात गुरु अर्जुन देव नगर (Guru Arjun Dev Nagar) इलाके में नशेड़ियों ने एक डेयरी मालिक के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने इलाके में वाहनों में भी तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने इलाके में लोगों पर पथराव भी किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
लोगों के मुताबिक गोलियां भी चलाई गईं, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे फायरिंग की पुष्टि करेंगे। घटना के कुछ देर बाद जब नवनियुक्त पार्षद के पति अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया।
वाहनों में भी तोड़फोड़ की
गली में खड़े लोगों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। शोर सुनकर लोगों ने तुरंत थाना डिवीजन 7 की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोप लगाते हुए हरजीत कौर ने बताया कि रविवार देर रात दो पक्षों में तलवारों से मारपीट हो रही थी। एक पक्ष का युवक साहिल खुद को बचाने के लिए उसके घर में घुस गया।
हमलावरों को लगा कि वह उन्हें बचा रहा है। यह देख हमलावरों ने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया। जब पार्षद लवली मनोचा और उनके साथियों को इसकी जानकारी मिली तो वे स्थिति जानने के लिए उसके घर पहुंचे।
लोगों ने उन्हें बताया कि गली में एक प्लॉट है, जहां नशाखोरी होती है और वहां पर झगड़े होते हैं। जब लवली लोगों के साथ प्लॉट देखने गए तो वहां पर लड़कियां और लड़के नशाखोरी कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया। उक्त नशेड़ियों के दो साथी भाग गए और कुछ ही मिनटों में अपने 40 से 50 लोगों के साथ वापस आ गए।
गोलियां चलाने का आरोप
आते ही उन्होंने तलवारों और पत्थरों से हमला कर दिया। हरजीत का आरोप है कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाईं। जिसके बाद बदमाश भाग गए। इस मामले में थाना डिवीजन 7 की पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की जांच की जा रही है।