डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में बहुमत हासिल करने के लिए आम आदमी (AAP) पार्टी लगातार विपक्ष के पार्षदों को तोड़ने में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी के युवा नेता काकू आहलूवालिया ने आखिरकार आजाद कौंसलर तरसेम लखोत्रा को AAP में शामिल करवा दिया, जिससे AAP बहुमत में आ गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
जालंधर (Jalandhar) में आजाद चुनाव लड़ने वाले तरसेम लखोत्रा ने झाड़ू थाम लिया है। लखोत्रा को आम आदमी पार्टी में लाने का श्रेय काकू आहलूवालिया को जाता है। काकू के साथ मीटिंग के बाद लखोत्रा ने आप ज्वाइन कर लिया है। अब आप के पास 43 पार्षद हो गए हैं। जिससे उनका मेयर बनना लगभग तय हो गया है।
लखोत्रा आम आदमी पार्टी में शामिल
कल यानी रविवार देर रात एक कांग्रेसी और एक निर्दलीय पार्षद को आप में शामिल किया गया। वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाली मनमीत कौर, बीजेपी की वार्ड नंबर 63 से चुनाव जीतने वाली सुलेखा और 46 नंबर वार्ड से आजाद चुनाव जीतने वाले तरसेम लखोत्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
पार्षदों को मनाने में जुटे तीन मंत्री
मिली जानकारी के अनुसार आप नेता इस समय शहर में अपना मेयर बनाने के लिए लॉबिंग में जुटे थे। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को हराने वाले पार्षद प्रवीण वासन को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया था।
साथ ही निर्दलीय पार्षद पहले ही आप में शामिल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री रवजोत सिंह और मंत्री मोहिंदर भगत अन्य पार्टियों के पार्षदों को मनाने में जुटे हुए थे। अब आप को बहुमत मिल गई है।