Punjab News: PSPCL कर्मचारियों की ओर से 35,000 रुपये रिश्वत की मांग, विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Vigilance Bureau nabs man taking bribe

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बठिंडा जिले के मौड़ निवासी अमृतपाल उर्फ कद्दू नामक व्यक्ति को पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के सब-डिविजन कार्यालय मौड़ में तैनात कर्मचारियों की ओर से 35,000 रुपये रिश्वत (Bribe) लेने और 20,000 रुपये अतिरिक्त मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को मानसा जिले के गांव उभा के निवासी भोला सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है।

BRIBE
BRIBE

35,000 रुपये रिश्वत मांगी

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी ने खुद को पी.एस.पी.सी.एल. का अधिकृत ठेकेदार बताते हुए ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने के बदले पी.एस.पी.सी.एल. कार्यालय मौड़ में तैनात कर्मचारियों की ओर से 35,000 रुपये रिश्वत मांगी और प्राप्त की। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने इस काम के लिए 20,000 रुपये और मांगे थे।

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो थाना रेंज बठिंडा में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada News: कनाडा में नहीं बस पाएंगे इंडियन! PM जस्टिन ट्रू़डो ने PR नियमों में किया बड़ा बदलाव Canada News: कनाडा के कालेजों से मानव तस्करी, 60 लाख में अमेरिका भेजे जा रहे हैं भारतीय, पंजाब और गु... Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब ने खेलों के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की Punjab News: स्पीकर संधवां द्वारा पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि ... Punjab News: हर घर को पाइप के जरिए जल आपूर्ति देने वाला देश का पांचवां राज्य बना पंजाब Punjab News: पंजाब सरकार जल्दी शुरू करेगी ये सेवाएं, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल Punjab News: पंजाब में युवक को गोली मार कर हत्या, जाने पूरा मामला Punjab News: मछली पालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा पंजाब: आलोक शेखर Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप में मनाया गया सफ़र-ए-शहादत दिवस