Jalandhar News: जालंधर भाजपा ने अपनी पार्टी के निगम चुनाव जीते पार्षदों का किया सम्मान

Daily Samvad
4 Min Read
Jalandhar BJP honoured its party councillors who won the municipal elections
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर निगम चुनाव जीते भाजपा पार्षदों का सम्मान स्थानीय होटल वेस्ट वेस्टर्न में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के जीते हुए 17 पार्षद, मंडल अध्यक्ष और चुनाव (Election) लड़ने वाले उम्मीदीवार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

इस अवसर पर पठानकोट के विधायक अश्वनी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व मंत्री और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व सांसद सुशील रिंकु, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, पूर्व एमएलए जगबीर बराड़, शीतल अंगुराल (Sheetal Angular) और सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री राजेश कपूर और अमरजीत सिंह गोल्डी, जिला मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, जिला ऑफिस को इंचार्ज योगेश मल्होत्रा, विशेष रूप से उपस्थित हुए।

झंडा बुलंद करवाया

इस मौके पर अश्वनी शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को हार्दिक मुबारकबाद दी और कहा कि आप सभी ने योद्धाओं की तरह लड़ते हुए पार्टी का निगम में झंडा बुलंद करवाया है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी पार्षद निगम हाउस में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेगे और शहरवासियों की आवाज बन कर जालंधर के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान डालेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने सभी सीटों पर बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और आप, कांग्रेस की घटिया राजनीति में भी हमने 19 सीटें जीत कर नया अध्याय शुरू किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी घोटाले के भ्रष्टाचारियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जायेगा और हमारे पार्षद इस घोटाले में लिप्त लोगों पर कार्यवाही के लिए पूरी तत्परता से काम करेंगे।

पार्षदों को शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर सुशील शर्मा ने चुने हुए पार्षदों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सभी ने पार्टी के जनादार को शहर में बहुत मज़बूत किया है। उन्होंने कहा कि हमने 83 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 सीटों पर जीत हासिल की, पर 2 पार्षदों ने गद्दारी करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी के दवाब और लालच में आकर भाजपा से विश्वासघात करके उन्हें समर्थन दे दिया जो जनता की अदालत में अस्वीकार्य है।

उन्होंने जालंधरवासियों का भाजपा में बढ़ते हुए विश्वास के लिए धन्यवाद भी किया और कहा कि 2027 विधानसभा चुनावों में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे जीते हुए सभी पार्षद शहर के चौमुखी विकास के लिए तत्पर है और निगम में भाजपा ही सरकार की नाकामियों को जगजाहिर करके इतिहास में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।

Jalandhar BJP honoured its party councillors who won the municipal elections

ये रहें उपस्थित

इस अवसर पर जीते हुए पार्षदों में वार्ड नं 12 से शिवम् शर्मा, 17 से सत्या देवी, 18 से प्रोफेसर कंवर सरताज,19 से मनजीत कौर, 29 से मीनू ढंड, 50 से मंजीत सिंह टीटू, 77 से रिंपी प्रभाकर, 59 से चंद्रजीत कौर संधा, 64 से राजीव ढींगरा, 85 से दविंदर पाल कौर, 55 से तरविंदर सोई, 40 से अजय बब्बल, 53 से ज्योति, 82 से गुरदीप सिंह, 74 से रवि कुमार, 54 से शोभा मिनिया, 51 से रानी भगत आदि उपस्थित थे।

इसके साथ पूर्व प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमन पब्बी, मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार, कुणाल शर्मा, आशीष सहगल, मनीष बल, राजेश मल्होत्रा, शिव दर्शन अब्बी, जॉर्ज मसीह, जगजीत सिंह, भगवंत प्रभाकर, अमित संधा, कृपाल पाली आदि उपस्थित थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *