Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा गैर-कानूनी मानव तस्करी की जांच के लिए विशेष जांच टीम का किया गठन

Daily Samvad
2 Min Read
US Indian Migrants Deportation

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से पंजाब के निवासियों की वतन वापसी के बाद पैदा हुए गैर-कानूनी मानव तस्करी/गैर-कानूनी प्रवास के मुद्दे की गंभीरता और उचित जांच के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शुक्रवार को चार सदस्यीय तथ्य खोज कमेटी/विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

डीजीपी पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने शुक्रवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि चार सदस्यीय एस.आई.टी. का गठन ADGP NRI मामले परवीन सिन्हा की अगुवाई में किया गया है। इस विशेष जांच टीम के सदस्यों में ए.डी.जी.पी. आंतरिक सुरक्षा शिवे कुमार वर्मा, आई.जी.पी. प्राविजनिंग डॉ. एस. बूपति और डी.आई.जी. बार्डर रेंज सतिंदर सिंह शामिल हैं।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Gaurav Yadav

दिए ये निर्देश

यह एस.आई.टी. गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और ऐसे व्यक्तियों की जवाबदेही तय करना सुनिश्चित करेगी।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि तथ्य-खोजने संबंधी कमेटी/विशेष जांच टीम को कानून और तथ्यों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और गैर-कानूनी कामों और गैर-कानूनी प्रवास/मानव तस्करी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

US Indian Migrants Deportation
US Indian Migrants Deportation

सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

उन्होंने कहा गया कि तथ्य-खोजने संबंधी कमेटी को जांच/तफ्तीश में किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने या सहयोग लेने का अधिकार दिया गया है। वे संबंधित सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंटों/पुलिस कमिश्नरों के साथ तालमेल बनाए रखेंगे, जिन्हें कमेटी के लिए आवश्यक सहायता और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस साझा प्रयास का उद्देश्य गैर-कानूनी प्रवास की व्यापक और प्रभावी जांच को सुनिश्चित करना है।एस.आई.टी. को तथ्यों की खोजबीन करने, जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और गैर-कानूनी प्रवास से निपटने के लिए उचित तरीकों की सिफारिश करने का कार्य सौंपा गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *