डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से एक खबर सामने आ रही है जिसमें कनाडाई महिला अपने बच्चे को ढूंढने मोहाली पहुंची है। दरअसल, मोहाली (Mohali) में एक कनाडाई महिला (Canadian Woman) अपने 5 वर्षीय बेटे की तलाश के लिए पहुंची। कैमिला विलास ने अपने पति कपिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह बच्चे को अवैध रूप से भारत (India) ले आया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कनाडा की न्यू मार्केट कोर्ट ने कपिल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कैमिला के अनुसार, 8 अगस्त 2024 को अदालत ने कपिल को बेटे वेलेंटिनो के साथ पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन इसकी अवहेलना करते हुए कपिल अपना घर और कंपनी को 1 डॉलर में बेचकर बेटे के साथ भारत भाग आया।

किसी अन्य देश भाग सकता
वर्तमान में कपिल पंजाब के खरड़ में एक मकान खरीदकर रह रहा है। 1 अक्टूबर 2024 को कनाडाई जज डॉरियो द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद इंटरपोल ने भी सभी सदस्य देशों को इसकी सूचना दे दी है। कैमिला ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह कपिल की तीसरी पत्नी है।
कैमिला ने आरोप लगाया कि कपिल पहले भी दो भारतीय महिलाओं से विवाह कर चुका है। मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी का प्रस्ताव देने के बाद कपिल उसे कनाडा ले गया, जहां शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण कैमिला ने तलाक की अर्जी दायर कर दी। वर्तमान में दोनों का तलाक का मामला कनाडा की अदालत में विचाराधीन है।

हाईकोर्ट ने सरकार और आरोपी को भेजा नोटिस
कैमिला के वकील अभिनव सूद ने बताया कि कपिल भारतीय वीजा पर 90-90 दिन के अंतराल में छह महीने से ज्यादा भारत में नहीं रुक सकता। जबकि कनाडाई नागरिकों को 70 से अधिक देशों में बिना वीजा प्रवेश की सुविधा मिलती है। ऐसे में कपिल भारत से किसी अन्य देश भाग सकता है।
कैमिला के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार और कपिल को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद उसने डीएसपी खरड़ से मुलाकात की। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही कपिल अपने रिश्तेदारों के पास पानीपत भाग गया।

कोर्ट में पेश होने के आदेश
कैमिला पानीपत भी पहुंची और वहां प्रशासन से मदद मांगी। इसके बाद बाल कल्याण समिति (CWC) और पुलिस ने कपिल को 17 फरवरी को हाईकोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए।


