Punjab News: ‘नेवा’ प्रोजेक्ट की शुरुआत से पंजाब विधानसभा हुई कागज रहित

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में पंजाब विधानसभा सचिवालय में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NEVA) प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिससे पंजाब विधानसभा में होने वाली कार्यवाही को कागज़ रहित (Paperless) बना दिया गया है। यह पंजाब विधानसभा के कामकाज को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में एक नवीन और क्रांतिकारी कदम है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने कहा कि पंजाब विधानसभा के डिजिटलीकरण से विधायकों की जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की क्षमता बढ़ेगी और विधानसभा का कागज़ रहित संचालन एक नए युग की शुरुआत का संकेत है। पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से जानकारी साझा करने के दृष्टिकोण से फैसलों और रिकॉर्डों को ट्रैक करना अब आसान हो गया है।

Kultar Singh Sandhwan
Kultar Singh Sandhwan

नेवा का उद्घाटन किया गया

स्पीकर ने बताया कि वर्ष 2022 से सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण पंजाब विधानसभा और पंजाब सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किया जा रहा है, जिससे आम लोग भी आसानी से विधानसभा की कार्यवाही देख सकते हैं। सदन में जानकारी के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए 23 सितंबर 2023 को पंजाब विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) का उद्घाटन किया गया था।

राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) भारत सरकार का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है, जिसके तहत देश की विभिन्न विधानसभाओं के कार्यों को कागज़ रहित तरीके से संचालित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य विधानसभाओं की कार्यवाही को अधिक कुशल और पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत करना है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू, ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया था बंद Virat Kohli: विराट कोहली ने कर दिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा, इंस्टाग्राम पर लिखा- यह आस... Punjab News: पंजाब में छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव Chaat Recipe: ठेले वाले के चाट देखकर मुंह में आता है पानी? जानें घर पर बनाने का आसान सा तरीका Jalandhar News: जालंधर के लोगों के लिए बड़ी खबर, जारी हुए सख्त आदेश Petrol-Diesel Price: सोमवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जाने पाने शहर के रेट्स US News: अमेरिका में बड़ा हादसा, मौके पर 1 की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल Daily Horoscope: ऑफिस में मिलेगा सम्मान, व्यापार में होगा फायदा, जाने अपना राशिफल Aaj ka Panchang: आज है बुद्ध पूर्णिमा, भगवान विष्णु और बुद्ध जी की करें पूजा, जाने आज का पंचांग Weather Update: पंजाब में आज फिर से अलर्ट जारी, इन जिलों में आंधी-तूफान के तेज बारिश होगी