Punjab News: छत्तबीड़ चिड़ियाघर में देश का सबसे बड़ा और लंबा वॉक-इन एवियरी बनी आकर्षण का केंद्र

Daily Samvad
2 Min Read
The country's largest and longest walk-in aviary became the center of attraction in Chhatbir Zoo
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व और वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) के मार्गदर्शन में पंजाब सरकार राज्य के वन्य जीवों के संरक्षण और देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में छत्तबीड़ चिड़ियाघर (Chhatbir Zoo) में कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

गौरतलब है कि इस चिड़ियाघर में देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबी वॉक-इन एवियरी (एक विशाल पिंजरा जहां पर्यटक पक्षियों को देख सकते हैं) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Chhatbir Zoo
Chhatbir Zoo

ओपन-एयर ज़ू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार

इसके अलावा, यहां एक अत्याधुनिक डायनासोर पार्क भी बनाया गया है। लगभग 1200 मीटर के वाइल्डलाइफ सफारी क्षेत्र में 260 केवी क्षमता वाला सोलर प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ चारदीवारी को भी मजबूत किया गया है।

शेर सफारी में मांसाहारी जानवरों के लिए एक महत्वपूर्ण देखभाल केंद्र भी बनाया गया है, और पर्यटकों, खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए एक ओपन-एयर ज़ू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार किया गया है।

Chhatbir Zoo
Chhatbir Zoo

पंजाब के 5 वेटलैंड्स

इसके अतिरिक्त, इंडस रिवर डॉल्फिन को पंजाब का राज्य जलीय जीव घोषित किया गया है और 13 वन्यजीव लाइफ सेंचुरीज को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चयनित 100 वेटलैंड्स (जलगाहो) में पंजाब के 5 वेटलैंड्स – हरिके, रोपड़, काजली, केशोपुर और नंगल को शामिल किया गया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *