डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया है। क्योंकि शहर में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 12 फरवरी को मनाया जा रहा है। गुरु रविदास एजुकेशनल एंड चेरिटेबल और शहर की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा 12 फरवरी को सतगुरु रविदास जी का 648वां महापर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है।
जालंधर (Jalandhar) में गुरु रविदास महाराज का प्रकाशोत्सव के चलते नकोदर रूट 3 दिन के लिए बंद रहेगा। श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में संगत द्वारा 11 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसके चलते लोगों को रूट डायवर्ट का इस्तेमाल करना होगा।

50 बड़े टैंट लगाए गए
वहीं आपको बता दें कि आज 9 फरवरी को बेगमपुरा एक्स्प्रेस में श्रद्धालु दोपहर 3 बजे गुरु रविदास जी के दर्शनों के लिए संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में रवाना होंगे। 13 फरवरी को 3 बजे ट्रेन वाराणसी से चलेगी। संगत के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं। 50 बड़े टैंट लगाए गए हैं, लंगर की व्यवस्था है।
श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव के संबंध में 12 फरवरी को राज्यस्तरीय समारोह श्री गुरु रविदास भवन नकोदर रोड में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर 11 फरवरी को शहर में शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया गया है। वाहन चालकों को डायवर्ट किए रूटों का इस्तेमाल करना होगा।

सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
ट्रैफिक पुलिस ने हर साल की तरह इस साल भी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। शोभायात्रा सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, मिलाप चौक, बस्ती अड्डा समेत अलग-अलग स्थानों से होते हुए वापस बूटा मंडी स्थित धाम में संपन्न होगी। शोभायात्रा में प्रदेश ही नहीं, देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचेंगे। प्रबंधकों ने तैयारी पूरी कर ली है।
जानें कौन से रूट हुए डायवर्ट
प्रतापपुरा मोड़, बदला चौक, माता रानी चौक, बबरीक चौक, डॉ. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, तिलक नगर रोड नजदीक वडाला पिंड बाग, श्री गुरु रविदास चौक नजदीक घई अस्पताल, चारामंडी, मैनब्रो चौक, जग्गू चौक (सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले की चक्की), टी-पॉइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड।

इसी तरह नकोदर चौक, गुरु अमरदास चौक, समरा चौक में 10 से 12 फरवरी तक जालंधर शहर से नकोदर-शाहकोट साइड को जाने वाले सभी वाहन और सवारी बसें सतलुज चौक, समरा चौक, कुल रोड, ट्रैफिक सिग्नल लाइटों अर्बन अस्टेट फेज-2-सीटी इंस्टीट्यूट वाया पिंड प्रतापपुरा-नकोदर रूट का इस्तेमाल करेंगे। बडाला चौक वाया श्री गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों की यातायात के लिए मुकम्मल बंद रहेंगे।
हैवी व्हीकल के लिए होंगे ये रूट
रामा मंडी नकोदर रोड, लायलपुर खालसा सी.से. स्कूल, माता रानी चौक मॉडल हाउस वाली साइड और मैनब्रो चौक से बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के दोनों तरफ वाहन पार्क किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को सुबह 8 से रात 10 बजे, 12 फरवरी को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक जालंधर से कपूरथला आने-जाने वाली सभी बसें और हैवी व्हीकल नकोदर चौक, कपूरथला चौक वाया बस्ती बाबा खेल रूट की बजाय पी.ए.पी. चौक वाया करतारपुर-कपूरथला रूट से जाएंगी।

कपूरथला साइड से वाया बस्ती बावा खेल आने वाले टू-व्हीलर और कारें कपूरथला चौक वाया वर्कशॉप चौक, मकसूदां चौक-नेशनल हाईवे रूप्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रैफिक संबंधी समस्या आने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क कर सकते हैं।


