डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: बीते दिनों अमेरिका (America) द्वारा अवैध रूप से अमेरिका जाने वालों भारतीय के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था जिसके बाद हंगामा मच गया है।
दरअसल अमेरिका ने बड़ी मात्रा में अवैध प्रवासियों को वापिस अपने-अपने देश भेज दिया था। इसके बाद अब पंजाब (Punjab) ने पुलिस ने गैर कानूनी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में गुरदासपुर के गांव सठियाली के रहने वाले सूरज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गुरदासपुर के धारीवाल में कृपा ओवरसीज इमिग्रेशन दफ्तर खोलकर ठगी कर रहा था।
दफ्तर को किया सीज
आरोपी के खिलाफ 6 फरवरी को गुरदासपुर के थाना में केस दर्ज किया था। उसके बाद अब आरोपी को काबू किया गया है। इसके साथ पुलिस आरोपी के दफ्तर से बरामद रिकार्ड डाटा को खंगाला रही है। इसके साथ ही दफ्तर को भी सीज कर दिया है।


