डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पंजाब के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है।
पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 1746 कांस्टेबल रिक्तियों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। कांस्टेबल पदों के लिए निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च, 2025 है। पंजाब पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं पूर्व सैनिकों के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


