Punjab News: लुधियाना के कायाकल्प में जुटी भगवंत मान सरकार, 930 करोड़ रुपए से चमकेगा शहर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) की दूरदर्शी अगुवाई में पंजाब (Punjab) के शहरी बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। इस विकास की प्रमुख मिसाल के रूप में जिला लुधियाना (Ludhiana) उभरकर सामने आया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

गौरतलब है कि जिले में कुल 85 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तहत 930 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। ये परियोजनाएँ शहर के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाने, जीवन स्तर को बेहतर बनाने और लंबे समय से चली आ रही शहरी चुनौतियों के आधुनिक समाधान प्रदान करने के लिए तैयार की गई हैं।

Dr. Ravjot Singh
Dr. Ravjot Singh

712.86 करोड़ की 65 प्रमुख परियोजनाएँ

ध्यान देने योग्य है कि 712.86 करोड़ रुपये की लागत से 65 प्रमुख परियोजनाएँ पहले ही पूरी हो चुकी हैं, जो विकास की व्यापक पहल को दर्शाती हैं। इन परियोजनाओं में पखोवाल रोड पर रेल ओवर ब्रिज (आर.ओ.बी.) और रेल अंडर ब्रिज (आर.यू.बी.) का निर्माण, सिद्धवां नहर के किनारे वॉटर फ्रंट डेवलपमेंट, स्मार्ट ई-क्लासरूम की स्थापना शामिल है।

इसके अलावा मल्हार रोड को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित करना, और निगरानी व सुरक्षा के लिए एक नगर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना शामिल है। इसके अलावा, ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कम्पैक्टरों का उपयोग और एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटों की स्थापना भी सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी है। पार्कों सहित हरियाली बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Ludhiana Municipal Corporation
Ludhiana Municipal Corporation

17 अन्य परियोजनाएँ क्रियान्वयन

इसके अतिरिक्त, 199.26 करोड़ रुपये की लागत से 17 अन्य परियोजनाएँ क्रियान्वयन चरण में हैं। ये पहल जल आपूर्ति में सुधार, जैव-उपचार (बायो-रीमेडिएशन) के माध्यम से ठोस कचरा प्रबंधन और खेल बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित हैं, जिनमें रख बाग में एक ऑल वैदर अत्याधुनिक स्विमिंग पूल का निर्माण भी शामिल है।

मुख्य सड़क और पुल परियोजनाएँ भी प्रगति पर हैं, जिससे शहर में सुगम यातायात और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, 18.08 करोड़ रुपये की लागत से 3 परियोजनाएँ निविदा प्रक्रिया (टेंडरिंग) के चरण में हैं, जिनमें नेहरू रोज गार्डन का विकास, सीवरेज मशीनरी की उन्नति और पार्कों में सुधार कार्य शामिल हैं। ये परियोजनाएँ शहर के सौंदर्यीकरण और स्थायित्व में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

Bhagwant Mann in Delhi Election
Bhagwant Mann, CM, Punjab

बुनियादी ढांचे में लगातार निवेश

ये परिवर्तनकारी परियोजनाएँ पंजाब सरकार की लुधियाना जिले को अधिक टिकाऊ, उन्नत और रहने योग्य बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और मंत्री डॉ. रवजोत सिंह के नेतृत्व में बुनियादी ढांचे में लगातार निवेश, राज्य के शहरी केंद्रों के विकास के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई Jobs In Canada: कनाडा में वर्क परमिट अप्लाई करने वालों के लिए बड़ी खबर, जाने कैसे करें आवेदन Punjab News: शादी कर विदेश गए पति के बदले तेवर, पत्नी से तोड़ा नाता; लगाएं गंभीर आरोप Jalandhar News: जालंधर में चूड़ा पहनकर आई महिला को लोगों ने दबोचा, कर रही थी ये गंदा काम Punjab News: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर Supreme Court News: जज बनने के लिए बदल गए नियम, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, जानें नए नियम