Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल

Daily Samvad
2 Min Read
Fire broke out for the fourth time in Maha Kumbh.
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ- 2025 मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग (Fire) लग गई। श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मेले में जबरदस्त भीड़ की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देरी हुई।

महाकुंभ मेले में अचानक फिर लगी आग, कई टेंट जलकर हुए राख
महाकुंभ मेले में अचानक फिर लगी आग

चौथी बार लगी आग

  • 19 जनवरी- सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।
  • 30 जनवरी- सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
  • 7 फरवरी- सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।
  • 15 फरवरी- सेक्टर 18-19 में आग लगी। इसे बुझा लिया गया है।
Bags of notes were also burnt
Bags of notes were also burnt

नोटों के बैग भी जले

चश्मदीद ने बताया कि श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी। यहां से सभी लोग जा चुके थे। कुर्सी, टेंट, खाने का सामान जल गया। शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे, बताया जा रहा है कि एक बैग सुरक्षित रख लिया गया है। दो बैग के जलने की आशंका है।

महाकुंभ मेले से शनिवार एक लाख दंडी स्वामी संत रवाना हो गए। आज 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया वहीं 13 जनवरी से अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *