Holiday News: सरकार ने की छुट्टी की घोषणा, 20 फरवरी बंद रहेंगे स्कूल, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, महाकुंभ (प्रयागराज)। Holiday News Mahakumbh Live Update: प्रयागराज (Prayagraj Kumbh Mela) में 20 फरवरी तक स्कूल बंद (Holiday) रहेंगे। जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी (Holiday) की घोषणा की है। वहीं, वीकेंड होने के कारण आज संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

प्रयागराज (Prayagraj) महाकुंभ (Mahakumbh) में आज रविवार की छुट्टी होने के चलते जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे चेन बनाकर पुलिसकर्मी भीड़ के आगे चल रहे हैं। इससे भीड़ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए ये तरीका अपनाया जा रहा है।

महाकुंभ में आज 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ में आज 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

दो नाव में टक्कर, गंगा में पलटी

संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी नाव से टकरा कर पलट गई। पांच लोग डूबने लगे। NDRF ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सुरक्षा में लगे जवान जगह-जगह रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को रोककर दूसरे घाटों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। भीड़ की वजह से 8वीं तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्‌टी और बढ़ा दी गई है। अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra

राहुल प्रियंका संगम में लगाएंगे डुबकी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रविवार को इटावा में थे। मीडिया ने उनसे पूछा कि राहुल और प्रियंका कब महाकुंभ जाएंगे। अजय राय ने कहा- 19 फरवरी को हम लोग जा रहे हैं। हर-हर महादेव होगा। शहर के बाहर गाड़ी पार्क करनी पड़ रही। आगे वाहनों की एंट्री रोकी गई है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 किमी तक पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है।

सीएम योगी भी आज महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से शहर के बार से लेकर मेला क्षेत्र तक का जायजा लिया। लोगों से अपील की गाड़ी सड़क पर नहीं, पार्किंग में ही खड़ी करें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में डुबकी लगाई।

Mahakumbh
Mahakumbh

अब तक 52.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

आज महाकुंभ का 35वां दिन है। शाम 6 बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 52.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *