Punjab News: पंजाब में बड़ा हादसा, ट्रक और बस में भीषण टक्कर, मौके पर 5 की मौत; 30 से ज्यादा घायल

Daily Samvad
3 Min Read
Officials investigating the spot after the bus fell into the drain.
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब में ट्रक की बस के साथ टक्कर होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में ट्रक की टक्कर के बाद प्राइवेट बस रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है।

The bodies of the deceased have been kept in the mortuary of the medical college.

घटना मंगलवार सुबह कोटकपूरा रोड पर हुई। न्यू दीप कंपनी की यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी। हादसे की सूचना मिले ही DC विनीत कुमार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

धुंध में स्पीड में थी बस

SSP प्रज्ञा जैन ने बताया कि लोगों को निकालने का काम जारी है। हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुल का काम अंडर कंस्ट्रक्शन था। हमारी पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की है।

प्रत्यक्षदर्शी शमशेर सिंह ने बताया कि वह बाबा रोड़े शाह की दरगाह से माथा टेक कर जा रहे थे। बस सवारियों से भरी हुई थी। स्पीड में होने के कारण बस चालक को सामने से आता ट्रक नहीं दिखा। इसके बाद सीधे ट्रक से टकरा गई। फिर बस पुल की रेलिंग को तोड़कर नाले में गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरा तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां पर लोग एकजुट हो गए। आसपास के लोग सीढ़ी लेकर पहुंचा। किसी तरह कुछ घायलों को बाहर निकाला गया।

Accident News
Accident News

35 लोग थे सवार

DC विनीत कुमार ने बताया कि बस में करीब 35 सवार थी। 2 लोगों के हाथ कट गए हैं। उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है। हमारा फोकस घायलों को बढ़िया सुविधा देने पर लगा हुआ है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शायद पुल पर ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

उनकी बॉडी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। हम रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में रिपोर्ट भेज रहे हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *