डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब में SDM की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा (Accident) हो गया है। दरअसल, पंजाब के तरनतारन (Tarn Taran) जिले के गांव लौहुका से बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। वाहनों की टक्कर में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक पट्टी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 युवक तरनतारन जा रहे थे। इस दौरान पट्टी की ओर से SDM भट्टी प्रीत इंदर सिंह की गाड़ी से उनके मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई।

SDM घायल
इसमें मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई और भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया। भतीजे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे में एस.डी.एम. भी घायल हो गए।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














