Punjab News: छतबीड़ चिड़ियाघर का हिस्सा बने दो नन्हे टाइगर ‘अभय’ और ‘आरियन’

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Two baby tigers became part of Chhatbir Zoo

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में वन एवं वन्यजीवों के उचित संरक्षण को सुनिश्चित करने की नीति को आगे बढ़ाते हुए वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज छतबीड़ चिड़ियाघर (Chhatbir Zoo) में नवजात टाइगर शावकों को इंटेंसिव केयर से बड़े घर (कराल) में छोड़ा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यह उल्लेखनीय है कि मादा गौरी (सफेद टाइगर) और नर अर्जुन (पीला टाइगर) के आपसी मेल से 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली की रात लगभग 12 बजे दो शावकों – एक सफेद और एक पीले – का जन्म हुआ। मंत्री ने बताया कि ये दोनों शावक स्वस्थ हैं और इन्हें एक और टीका लगाए जाने के बाद आम दर्शकों के देखने के लिए पिंजरे (एन्क्लोज़र) में छोड़ा जाएगा।

Two baby tigers 'Abhay' and 'Aryan' became part of Chhatbir Zoo
Two baby tigers ‘Abhay’ and ‘Aryan’

विकास कार्य पूरे होने के बाद…

इसके अलावा, श्री लाल चंद कटारूचक्क ( Lal Chand Kataruchak) ने छतबीड़ चिड़ियाघर में वर्ष 2024-25 के दौरान पंजाब सरकार द्वारा दिए गए फंड से किए जा रहे विकास कार्यों में से निम्नलिखित कार्य पूरे होने के बाद उनका उद्घाटन किया।

इनमें वेटरनरी अस्पताल के पुराने प्रशासनिक ब्लॉक के नवीनीकरण के बाद उद्घाटन शामिल था। इसमें एक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय, वेटरनरी इंस्पेक्टर का कार्यालय, वेटरनरी स्टाफ का कमरा, प्रयोगशाला-1 और प्रयोगशाला-2, डिस्पेंसरी, रिसर्च रूम, पेंट्री और दो वॉशरूम शामिल हैं।

जनता को समर्पित किया

इसके अलावा, 3500 वर्गमीटर सर्विस सर्कुलेशन पथ का कार्य पूरा होने के बाद इसे स्टाफ की आवाजाही, फीड-फोडर के वाहनों और बेस्ट एनिमल मैनेजमेंट प्रैक्टिस को लागू करने के लिए समर्पित किया गया। इससे जानवरों या आम जनता को किसी असुविधा के बिना उनके बाड़ों में चारे की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह एक आधुनिक चिड़ियाघर की पहचान है।

इतना ही नहीं, बल्कि 3200 वर्गमीटर (800 मीटर लंबा और 4 मीटर चौड़ा) लंबा विज़िटर पाथ भी दर्शकों की सुविधा के लिए विभिन्न बाड़ों के सामने बनाया गया है, जिसे आम जनता को समर्पित किया गया। इसके अलावा, छतबीड़ चिड़ियाघर में रात में ड्यूटी करने वाले चौकीदारों के लिए दो नए नाइट शेल्टर बनाए गए, जिनका उद्घाटन किया गया। साथ ही, पंजाब जू डेवलपमेंट सोसाइटी के लोगो का भी अनावरण किया गया।

Two baby tigers became part of Chhatbir Zoo

ये रहे उपस्थित

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने वाइल्डलाइफ सफारी बसों के लिए पार्किंग स्टैंड, विज़िटर शेल्टर के पास लॉयन सफारी कैंटीन और शैलोलैक कैंटीन, मगरमच्छ एन्क्लोज़र, बैटरी ऑपरेटेड वाहन (बी.ओ.टी.) के लिए पार्किंग स्टैंड और हिरण सफारी में शाकाहारी जानवरों के लिए फीडिंग प्लेटफॉर्म आदि परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर श्री कटारूचक्क ने बताया कि छतबीड़ चिड़ियाघर समय-समय पर लोगों में वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहता है, जिनमें रक्तदान शिविर, दौड़ प्रतियोगिता (रन फॉर वाइल्ड), चिड़ियाघर शिक्षा कार्यक्रम आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों, युवाओं और आम जनता को वन्यजीव संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाता है। इस मौके पर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक श्री धर्मेंद्र शर्मा, छतबीड़ चिड़ियाघर के फील्ड डायरेक्टर नीरज कुमार, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सागर सेतिया आदि भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में मुठभेड़ के बाद पंजाब पुलिस ने एक और दोषी को किया गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस ने BKI आतंकी मॉड्यूल के तीन सदस्य किए गिरफ्तार Punjab News: ड्रग्स के खिलाफ आप सरकार के अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' के परिणाम बेहद उत्साहजनक Jalandhar News: वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रमेश नैय्यर के बेटे पूजन का आकिस्मक निधन, मीडिया में शोक की... Punjab News: पंजाब सरकार 5.3 करोड़ रुपये की लागत से खरीदेगी सेक्स्ड सीमन की 2 लाख खुराकें Jalandhar News: जालंधर में कल 17 जगहों पर भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन, कई सड़कें होंगी जाम Transfers Posting News: सरकार ने 2 डिप्टी डायरेक्टर समेत 13 अफसरों का किया तबादला Punjab News: भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने के लिए परिसीमन का उपयोग कर रही - CM मान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस 2024-25 में उत्कृष्ट परिणामों के साथ फिर से... Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने इस दिन पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया