डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: पंजाब राज पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2500 असिस्टेंट लाइनमैन पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में कुल 2500 पद हैं, जिनमें से 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार को 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके पास लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई (ITI) अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में किसी पंजीकृत फैक्ट्री, कंपनी या संगठन में कार्य अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए, जिसे उसने 10वीं कक्षा या उससे ऊपर पढ़ा हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा और चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹25,500 से ₹81,100 का वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये और एससी, एसटी, पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 590 रुपये निर्धारित है।


