डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आज दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डिचमैन के नाम से मशहूर तेज तर्रार ईमानदार एटीपी (ATP) सुखदेव वशिष्ठ की फिर से जालंधर (Jalandhar) में वापसी हुई है। सुखदेव वशिष्ठ पठानकोट के साथ साथ जालंधर का कामकाज देखेंगे।
स्थानीय निकाय विभाग ने आदेश जारी करते हुए पठानकोट नगर निगम में तैनात हेड ड्राफ्ट्समैन सुखदेव वशिष्ठ को जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके साथ ही मोगा में तैनात चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर इकबाल प्रीत को अबोहर का भी काम सौंपा गया है।

सुखदेव ने अवैध कालोनियों पर की थी कार्रवाई
आपको बता दें कि जालंधर में अवैध निर्माणों और अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले एटीपी सुखदेव वशिष्ठ का कुछ महीने पहले पठानकोट नगर निगम में तबादला हो गया। इसके बाद जालंधर में अवैध कालोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई बंद हो गई।
एसएस जैन सभा मंडी रोड के पूर्व उप प्रधान संजय जैन, पूर्वांचल महासभा के वीके गुप्ता, हिमाचल सभा पंजाब के चेयरमैन संजीव शर्मा, मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान सुनील दत्त, फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सहगल, अंबेडकर फाउंडेशन के एडवोकेट मोहित भारद्वाज ने स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है।

भू-माफिया के खिलाफ एक्शन
आपको बता दें कि कि भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने वाले तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति जालंधर में दोबारा की गई है। सुखदेव ने जालंधर में रहते अवैध निर्माणों और कॉलोनियों पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई की थी। इनमें गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन, वडिंग में अवैध कॉलोनी, लद्देवाली रोड पर ग्रीन काउंटी के अवैध विला पर कार्रवाई शामिल हैं।
अब सरकार ने सुखदेव वशिष्ठ को दोबारा जालंधर नगर निगम में अतिरिक्त कार्य़भार सौंपा है। जिससे एक बार फिर से अवैध निर्माण और अवैध कालोनियां काटने वालों पर शिकंजा कस सकता है।


