Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, डॉग ब्रीडरों और पेट शॉप्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

Daily Samvad
3 Min Read
Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: जानवरों के साथ मानवीय और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पशु कल्याण बोर्ड के अधीन सभी डॉग ब्रीडरों, पैट्ट शॉप्स और पशु कल्याण संस्थाओं की अनिवार्य रजिस्ट्रेशन करवाने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यह फैसला पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) की अगुवाई में पंजाब पशु कल्याण बोर्ड की बैठक में लिया गया। यह बैठक पशुधन परिसर, सेक्टर-68, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में हुई।

PUNJAB TO REGISTER ALL DOG BREEDERS, PET SHOPS TO ENSURE HUMANE TREATMENT TO ANIMALS News
PUNJAB TO REGISTER ALL DOG BREEDERS, PET SHOPS TO ENSURE HUMANE TREATMENT TO ANIMALS News

ब्रीडिंग प्रथाओं को प्रोत्साहित

स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि डॉग ब्रीडर्स और पैट्ट शॉप्स को जानवरों पर अत्याचार रोकने के लिए (डॉग ब्रीडिंग और मार्केटिंग) नियम 2016 के तहत रजिस्टर किया जाएगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य जानवरों के प्रति होने वाले गैर-संवेदनशील और अमानवीय व्यवहार को रोकना और प्रदेश में जिम्मेदार ब्रीडिंग प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है।

पशुपालन मंत्री ने बताया कि बोर्ड द्वारा ब्रीडर्स और पैट्ट शॉप्स की गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी और उन्हें नियंत्रित किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे जानवरों के स्वास्थ्य और कल्याण को प्रोत्साहित करने वाले सभी मानकों का पालन करते हों।

PUNJAB TO REGISTER ALL DOG BREEDERS, PET SHOPS TO ENSURE HUMANE TREATMENT TO ANIMALS
PUNJAB TO REGISTER ALL DOG BREEDERS, PET SHOPS TO ENSURE HUMANE TREATMENT TO ANIMALS

अमानवीय व्यवहार का सामना न करना पड़े

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जानवरों को अमानवीय व्यवहार का सामना न करना पड़े, उन्हें उचित देखभाल प्रदान की जाए और उनकी अधिक ब्रीडिंग न की जाए। उन्होंने बताया कि यह कुत्तों और बिल्लियों सहित पालतू जानवरों की मार्केटिंग में नैतिक प्रथाओं को भी प्रोत्साहित करेगा।

स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बोर्ड के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से पैट्ट शॉप्स के मालिकों और ब्रीडर्स को जानवरों की उचित देखभाल तथा जानवरों की भलाई के साथ-साथ संबंधित नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा।

जानवरों के प्रति संवेदनशील

इस बैठक में प्रमुख सचिव पशुपालन राहुल भंडारी, निदेशक डॉ. गुरशरणजीत सिंह बेदी के अलावा श्री अमित चौहान, श्रीमती डॉ. सरबजीत कौर, प्रेम सिंह बाठ, सुरिंदर सिंह सिद्धू, रजिंदर लोठिया और नरिंदर घागों ने बोर्ड के सदस्यों के रूप में भाग लिया।

पशु पालन मंत्री ने बोर्ड के सदस्यों से जानवरों के अधिकारों और जानवरों के प्रति गैर-संवेदनशील और क्रूर व्यवहार को रोकने संबंधी नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में भाषणों सहित विभिन्न पहलें करवाने के लिए भी कहा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के केस में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को करेगी गिरफ... Power Cut: पंजाब में पावर सप्लाई बंद, बिजली सुबह से शाम तक रहेगी प्रभावित Punjab News: 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा Punjab News: पंजाब पुलिस ने 16वें दिन 424 स्थानों पर छापेमारी; 63 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री गोयल ने नए रूटों पर चलने वाली बसों को दिखाई हरी झंडी Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले हवाला ऑपरेटर... Punjab News: पंजाब पहुंचा विदेश में मृत युवक का शव, परिवार ने सरकार से की जांच मांग Punjab News: पुलिस और जिला प्रशासन ने नशा बेचने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई Punjab News: उद्योग भवन स्टोर से पंजाब सरकार की अहम फाइल चोरी, FIR दर्ज Punjab News: विदेश गए युवक की मौत, घरवालों का बुरा हाल