Google Searches: गूगल पर भूलकर भी ना करें ये सब सर्च, जेल जाने की आ सकती नौबत

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Google Searches: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग अपने हर सवाल का जवाब गूगल पर ढूंढते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी हर ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखी जाती है?

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

जी हां, आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (Internet Service Provider), सर्च इंजन और साइबर सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक (Track) कर सकती हैं। अगर आप गूगल पर कुछ गलत या गैरकानूनी चीजें सर्च करते हैं, तो यह आपको भारी पड़ सकता है। यहां तक कि जेल (Jail) जाने की नौबत भी आ सकती है! इसलिए सावधान रहें और इन चार खतरनाक सर्च टर्म्स से दूर रहने में ही भलाई है।

internet

‘बम बनाने का तरीका’

अगर आपने मजाक में भी गूगल पर ‘बम कैसे बनाएं’ या ‘विस्फोटक बनाने का तरीका’ सर्च कर लिया, तो यह सीधे आपको मुश्किल में डाल सकता है।

सुरक्षा एजेंसियां ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखती हैं और अगर उन्हें कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखती है, तो वे तुरंत एक्शन ले सकती हैं। ऐसे मामलों में पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला सकती है और अगर आपकी एक्टिविटी संदिग्ध पाई गईं, तो आपको अरेस्ट भी किया जा सकता है।

viral-video
video

‘चाइल्ड अश्लील कंटेंट’

चाइल्ड अश्लील कंटेंट पूरी दुनिया में गैरकानूनी मानी जाती है और भारत में भी इस पर सख्त कानून लागू हैं। अगर कोई व्यक्ति गूगल पर चाइल्ड अश्लील कंटेंट से जुड़ा कोई भी कंटेंट सर्च करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में लंबी सजा और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार और साइबर एजेंसियां ऐसी वेबसाइटों को ट्रैक करके ब्लॉक भी कर देती हैं। इसलिए ऐसी सर्च से हमेशा दूर रहें।

‘हैकिंग ट्यूटोरियल और सॉफ्टवेयर’

गूगल पर ‘हैकिंग सीखें’, ‘हैकिंग टूल्स डाउनलोड करें’ या ‘किसी का पासवर्ड कैसे चुराएं’ जैसे टर्म्स सर्च करना भी आपको परेशानी में डाल सकता है। साइबर क्राइम यूनिट और सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखती हैं।

अगर आपको किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल पाया गया, तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। भारत में गैरकानूनी हैकिंग अपराध की कैटेगरी में आता है। इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।

‘पायरेटेड मूवी’

बहुत से लोग गूगल पर फ्री में मूवी डाउनलोड करने के लिए ‘पायरेटेड मूवी डाउनलोड’ या ‘फ्री HD मूवी लिंक’ जैसे शब्द सर्च करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना भी गैरकानूनी है।

कॉपीराइट कानूनों के तहत पायरेसी अपराध माना जाता है। अगर आप पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड या शेयर करते हैं, तो आप पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना या 3 साल तक की जेल हो सकती है।

क्या करें?

सिक्योर ब्राउजिंग करें- कोई भी सर्च करने से पहले दो बार सोचें कि कहीं यह गैरकानूनी तो नहीं।

VPN पर भी भरोसा न करें- VPN इस्तेमाल करके भी आप पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते, क्योंकि एजेंसियां इसे ट्रैक कर सकती हैं।

साइबर कानूनों की जानकारी रखें- ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए साइबर लॉ के बारे में पढ़ें और नियमों का पालन करें।

गैरकानूनी कंटेंट से बचें- किसी भी अवैध वेबसाइट पर न जाएं और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई