Punjab News: किसानों ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान क़ानूनी MSP गारंटी के लिए डाला ज़ोर; अगली बैठक 19 मार्च को

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Farmers press for legal MSP guarantee during talks with Union ministers

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (ग़ैर-राजनीतिक) तथा किसान मज़दूर मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज महात्मा गांधी स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मगसीपा) में एक रचनात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सार्थक बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक के साथ किसानों की मांगों को गंभीरता से सुनाऔर किसानों को उनके मुद्दों एवं चिंताओं का विस्तृत ब्योरा भेजने को कहा ताकि केंद्रीय मंत्री उनका ध्यानपूर्वक अध्ययन किया जा सके।

Farmers press for legal MSP guarantee during talks with Union ministers
Farmers press for legal MSP guarantee during talks with Union ministers

ये रहे उपस्थित

केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं को भरोसा दिलाया कि किसानों के साथ बातचीत जारी रहेगी और इसका अगला दौर 19 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा ताकि दोनों पक्षों के लंबित मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके। किसान नेताओं ने अपनी उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर क़ानूनी गारंटी की अपनी प्रमुख मांग को दोहराया।

पंजाब के मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के प्रमुख सचिव श्री विकास गर्ग, डीजीपी पंजाब गौरव यादव और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसके बाद, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने श्री लाल चंद कटारूचक और मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा समेत किसान यूनियन नेताओं के साथ एक अलग बैठक भी की। किसान नेताओं ने मक्की के बीजों की कमी और उनकी बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की।

Gurmeet Singh Khuddian
Gurmeet Singh Khuddian

दिए ये निर्देश

इसके जवाब में, कृषि मंत्री खुड्डियां ने कृषि निदेशक जसवंत सिंह को इस मामले की गहराई से जांच करने और ऐसे डीलरों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जो किसानों का शोषण कर रहे हैं या मक्के के बीजों की कालाबाज़ारी में शामिल पाए गए हैं। इस कदम का किसानों ने स्वागत किया और जल्द राहत की उम्मीद जताई।

खुड्डियां ने दोहराया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उनकी भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों की जायज़ मांगों का समर्थन करती रहेगी और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेगी ताकि उनके अधिकारों और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में कोई खतरा नहीं, घर में रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, पढ़ें डीसी का संदेश India Pakistan War Action: पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, पंजाब-राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कई धमाके,... Jalandhar News: जालंधर में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप Jalandhar News: पूर्वांचल विकास महासभा के चेयरमैन और कांग्रेस के जिला उप प्रधान दीनानाथ ने श्रमिकों ... Punjab News: चुनाव आयोग द्वारा सीपीआई के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श Jalandhar News: जालंधर में पाबंदियों को लेकर डीसी का नया आदेश जारी, पढ़ें बड़ी खबर Indo-Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा, अमेरिका के प्रेसीडैंट डोनाल्ड ट्रंप ने किय... Indo-Pak War: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, शाम 7 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें Indo-Pak War: मान सरकार द्वारा पुख्ता तैयारियां, 47 करोड़ रुपये की लागत से अग्निशमन मशीनरी सीमावर्ती... St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने ‘से नो टू वार’ का दिया संदेश