डेली संवाद, गुजरात। Fraud News: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहा है। आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
ऐसा ही एक मामला गुजरात (Gujarat) के वडोदरा से सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 2.70 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। वडोदरा के रहने वाले दर्शन पटेल ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बताया कि वह 2009 में लंदन स्टूडेंट वीजा पर पढ़ाई के लिए गए थे।

इसके बाद साल 2014 में वापस भारत लौटे। कोरोना के बाद जब वे अपनी चचेरी बहन दिव्यांगीबेन से मिलने गए, तो उन्होंने अपने बेटे कनाडा में रहने वाले ध्रुव पटेल से वीजा दिलवाने में मदद करने की बात की। इसके बाद दर्शन ने अपने भांजे ध्रुव से बात की, तो उसने पहले विजिटर वीजा के लिए पैसे मांगे।

पैसे लेने के बाद बाद में उसने फर्जी वर्क परमिट लेटर और एयर टिकट भेजे, जिससे मामा को यकीन हो गया कि सबकुछ सही है। इसके बाद आरोपी ने कहा कि वर्क परमिट में भी दिक्कत आ गई है, तो उसने दर्शन को कनाडा जाने के लिए बिजनेस वीजा लेने की सलाह दी। इसके लिए भी बड़ी रकम ले ली।
जब दर्शन ने टिकट और वीजा की जांच की तो पता चला की नकली है। इसके बाद दर्शन ने ध्रुव को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर बहन और भांजे के खिलाफ ठगी करने की शिकायत दर्ज करवाई है।


