Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के मुलाजिमों ने घेरा कमिश्नर का दफ्तर, कामकाज ठप; जाने वजह

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) दफ्तर में आज निगम यूनियन ने कामकाज बंद कर हड़ताल का ऐलान किया है। जिससे नगर निगम का कामजाज प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यूनियन ने मांग की है कि पिछले दिनों जो बदलियां की गईं हैं उन्हें रद्द किया जाए। इसे लेकर निगम यूनियन नेता मनदीप सिंह मिठ्ठू की अगुवाई में मुलाजिमों ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते धरना दिया है।

आय का लक्ष्य लगभग 5 गुना बढ़ा दिया गया

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में निगम की सभी शाखाओं की आय का लक्ष्य आवश्यकता से अधिक बढ़ाया गया है, लेकिन तहबाजारी सुक्खा की आय का लक्ष्य लगभग 5 गुना बढ़ा दिया गया है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है, जबकि देखा गया है कि पिछले वर्षों में जब बजट प्रस्तावित हुआ था, तब भी इसमें 5% से 10% की ही वृद्धि की गई थी। इसलिए सभी शाखाओं के बजट पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कमिश्नर राजेश शर्मा के आदेश क्रमांक 3586 दिनांक 21.02.2025 द्वारा सिस्टम मैनेजर को विज्ञापन शाखा का भी प्रभार दिया गया है जो कार्यालय नियमों के विरूद्ध है क्योंकि सिस्टम मैनेजर का पद केवल कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग से संबंधित है तथा इसे नगर निगम की किसी भी शाखा का प्रभार नहीं दिया जा सकता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सिस्टम मैनेजर राजेश शर्मा की नियुक्ति भी नियमों के विरुद्ध है और इस संबंध में प्रारंभिक जांच की भी मांग की गई है।

बदले की भावना से किया तबादला

कमिश्नर के आदेश संख्या: 3586 दिनांक 21.02.2025 द्वारा मनदीप सिंह अधीक्षक की बदली डॉग कंपाउंड में की गई है, यहां किसी भी अधीक्षक तैनात नहीं किया जा सकता क्योंकि यह स्वास्थ्य विभाग का काम है। यहां यह भी कहा जा रहा है कि अधीक्षक मंदीप सिंह का बदले की भावना से पिछले एक साल में 4 से 5 बार अलग-अलग शाखाओं में तबादला किया जा चुका है।

निगम की यूनियनों ने मांग करते हुए कहा कि उक्त मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए अन्यथा विरोध स्वरूप ग्रुप कार्यालय के साथ-साथ जोन का काम भी बंद कर दिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *