डेली संवाद, जालंधर। ED Raid: जालंधर (Jalandhar) ईडी (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की टीम ने प्रमुख कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से छापेमारी के बाद ईडी की टीम आज व्यूनाउ मार्केटिंग कंपनी (Vuenow Marketing Company) के फाउंडर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक व्यूनाउ मार्केटिंग कंपनी (Vuenow Marketing Company) के फाउंडर आरिफ निसार (Founder Arif Nisar) को जालंधर ईडी ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बताया जा रहा है कि दिल्ली (Delhi) में तलाशी के बाद ईडी (ED) ने आरिफ को गिरफ्तार किया है। बता दे कि यह तलाशी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी।

भारी मात्रा में रिकॉर्ड भी जब्त
जानकारी मिली है कि जांच में सहयोग न मिलने के कारण ईडी ने आरिफ को गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही भारी मात्रा में रिकॉर्ड भी जब्त किए गए है। नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने BNS 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
निवेशकों को दिया झांसा
तब ED की जांच में सामने आया था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर विभिन्न निवेशकों को झांसा दिया था। उन्हें क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने (SLB मॉडल) की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही गई।

जबकि इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। बता दें कि पिछले काफी समय से ईडी जालंधर इस मामले में जांच कर रही थी और केस में अभी तक करीब 180 करोड़ से ज्यादा के एसेट जब्त भी कर चुकी है। जिसमें दो जी-वेगन, एक एक्सयूवी लेक्सेस, एक रेंज रोवर, रूबीकॉन, ऑडी आर-8, रेंज रोवर स्पोर्ट्स सहित अन्य लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टी शामिल है।


