डेली संवाद, नई दिल्ली। Govinda- Sunita Divorce: 37 साल की शादी के बाद बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का तलाक हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है। उधर, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे।

मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते- सुनीता
कृष्णा अभिषेक बोले- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे कृष्णा ने कहा- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।
सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं।

नीलम से शादी करना चाहते थे गोविंदा
बीते कुछ दिन पहले गोविंदा और 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) का अफेयर की खबरे भी सामने आ रही थी। कई फिल्मों में साथ नजर आए थे। कुछ समय पहले ही नीलम कोठारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अफेयर की खबरें महज अफवाह थीं। इसी बीच गोविंदा का वो इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने नीलम से रिश्ते की बात कबूली थी।
इंटरव्यू में गोविंदा ने ये तक कहा था कि इस अफेयर के चलते उन्होंने सुनीता आहूजा से सगाई तोड़ ली थी। 1990 में गोविंदा ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं फिल्मों में बिजी हो गया, तो इससे मेरे और सुनीता (Sunita) के रिश्ते पर असर पड़ा।

सुनीता इनसिक्योर और जलन महसूस करने लगी थी। वो मुझे परेशान करती थी और मैं अपना आपा खो देता था। हमारे लगातार झगड़े होते थे। ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ कहा और मैंने आपा खो दिया। मैंने सुनीता से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। मैंने सुनीता से कहा कि वो मुझे छोड़ दे और मैंने उससे सगाई तोड़ दी। अगर झगड़े के 5 दिन बाद सुनीता मुझे कॉल नहीं करती तो मैं नीलम से शादी कर लेता।
गोविंदा और सुनीता का होगा ग्रे डिवोर्स
ZoomTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गोविंदा और सुनीता का तलाक होगा है, तो इसे ग्रे डिवोर्स कहा जाएगा। दरअसल, जब 25 से 40 साल तक साथ रहने के बाद कोई कपल तलाक लेता है, तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। इन्हें सिल्वर स्प्लिटर्स भी कहते हैं। इस शब्द का प्रचलन अमेरिका और यूरोप में बढ़ा, लेकिन अब भारत में भी यह तेजी से चर्चा में है।

नई फिल्म परियोजनाओं में व्यस्त- गोविंदा
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब गोविंदा से तलाक की अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की। इसके बजाय, उन्होंने अपना ध्यान अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं पर केंद्रित किया और कहा कि वे वर्तमान में नई फिल्म परियोजनाओं में व्यस्त हैं। ईटाइम्स को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा, “केवल व्यावसायिक बातचीत चल रही है… मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं।”
उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने भी पुष्टि की कि दंपति के बीच कुछ मतभेद हैं, मुख्य रूप से अतीत में परिवार के सदस्यों द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों के कारण। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।


