डेली संवाद, राजौरी। J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
यह हमला राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में हुआ है। हमले के बाद सेना अलर्ट हो गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अटैक राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक गांव में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। वहीं गोलीबारी में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।


