डेली संवाद, हरियाणा। Paper Leak Case: हरियाणा (Haryana) में आज (27 फरवरी) से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन पेपर शुरू होने के साथ ही नूह के एक सेंटर से पेपर लीक होने की भी खबरें आ रही हैं। पेपर शुरू होने के आधे घंटे बाद प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र से बाहर फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसके बाद बाहर किसी ने इस पेपर की फोटो खींच ली, जिसके बाद ये फोटो वायरल होने लगी। इसके अलावा सोनीपत के एक सेंटर पर भी लोग दीवारों पर चढ़कर नकल कराते नजर आए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) के माध्यम से राज्य भर में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें से कुल 5,16,787 छात्र (10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित और दूरस्थ छात्र) परीक्षा देंगे। इनमें 2,72,421 लड़के और 244366 लड़कियां हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा का आज पहला दिन है, जिसमें राज्य के 1,98,160 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा में 25,232 दूरस्थ विद्यार्थी भी शामिल होंगे।


