डेली संवाद, हिसार। Crime News: भाजपा (BJP) नेता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भाजपा नेता एक बार फिर विवादों में फंसने वाले है। दरअसल BJP नेता की युवती से गैंगरेप केस की फाइल फिर से खुल गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) में हिसार के BJP नेता मनदीप मलिक के ब्यूटीशियन युवती से गैंगरेप केस की फाइल फिर से खुल गई है। इस मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद हिसार पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू कर दी है।

नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया
भाजपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने घर दिलाने के नाम पर ब्यूटीशियन को होटल बुलाया। फिर वहां नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया। इसके बाद उनका प्रॉपर्टी डीलर दोस्त प्रदीप सहरावत वहां पहुंचा तो उसने भी ब्यूटीशियन से रेप किया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पर 22 अक्टूबर 2024 को सदर थाने में रेप का केस दर्ज कर लिया था। हालांकि इसके बाद अचानक हिसार कोर्ट में केस कैंसिल करने की रिपोर्ट दायर कर दी। हालांकि ब्यूटीशियन उससे पहले हाईकोर्ट चली गई।
कपड़ों और शरीर पर सीमन मिला
हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने हिसार कोर्ट से ही दोबारा जांच शुरू करने की परमिशन मांगी है। जिसमें तर्क दिया गया है कि फोरेंसिक रिपोर्ट में ब्यूटीशियन के कपड़ों और शरीर पर सीमन मिला है। इससे साफ है कि पहले पुलिस ने बिना फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किए कैंसिलेशन फाइल कर दी।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता का कहना है कि उनका इससे लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दी थी इससे दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था इस बारे में पंचायत भी हुई थी। पंचायत में उनको भी बुलाया गया था, उसी साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है उन्होंने कहा कि वह युवती को जानते तक नहीं है।
घर दिखाने के लिए होटल में बुलाया
युवती ने बताया है कि उसे घर लेना था। जिसके लिए मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत ने उसे घर दिलाने का वादा किया। इसके बाद उसने बताया कि उसने प्रदीप को दोबारा फोन किया तो BJP नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई।
उन्होंने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई। होटल में BJP नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया।


