Donald Trump: ट्रंप ने कनाडा-मेक्सिको पर लगाया 25% टैरिफ, आज से हुआ लागू

Muskan Dogra
2 Min Read
Donald Trump US President

डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि मेक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) पर 25% टैरिफ मंगलवार, 4 मार्च से प्रभावी होंगे। ट्रंप ने टैरिफ लागू करने में और समय देने से इनकार करते हुए कहा कि अब यह फैसला प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इससे तस्करी और अवैध अप्रवास पर रोक लगेगी। ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। साथ ही मैक्सिको और कनाडा के बाजार भी सुस्त नजर आए। हालांकि, अर्थशास्त्रियों और कनाडा के लोगों ने ट्रंप के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।

चीन से माल पर 10% टैरिफ की घोषणा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक कनाडाई व्यवसायी ने कहा, “यह वास्तव में पागलपन है।” दोनों देशों को एक दूसरे से बहुत फायदा होता है। लेकिन यह बहुत निराशाजनक है।’ बता दे कि फरवरी के पहले सप्ताह में, ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ और चीन से माल पर अतिरिक्त 10% टैरिफ की घोषणा की।

हालांकि, ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको को राहत देते हुए टैरिफ को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। फरवरी में ट्रंप ने कहा था, ‘मेक्सिको और कनाडा अभी भी हमारे देश में भारी और अस्वीकार्य स्तर का नशीला पदार्थ ला रहे हैं। इन दवाओं का बड़ा हिस्सा, जिनमें से अधिकांश में फेंटेनल होता है, चीन में बनाई जाती हैं और चीन द्वारा आपूर्ति की जाती हैं।’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद कई बार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया है और उन्होंने ट्रूडो को ‘गवर्नर’ भी कहा है। ट्रंप कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की भी तैयारी में हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के मशहूर पकौड़े वाले के साथ हुआ बड़ा कांड, पुलिस ने दर्ज की FIR Fancy Number Auction: चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की हुई नीलामी, इस नंबर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी का ऐलान, सरकार ने जारी किया आदेश Punjab Weather Update: पंजाब में जल्द गर्मी से मिलेगी राहत, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी Petrol-Diesel Price: बुधवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग होगा प्राप्त, स्वास्थ्य का रखें ख्याल; जाने राशिफल Punjab News: पंजाब में शताब्दी समेत सभी ट्रेने लेट, जाने वजह Aaj ka Panchang: आज ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि, भगवान गणेश जी की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद...