PR In Canada: कनाडा में इस जॉब वालों के लिए सुनहरा मौका, नौकरी करें और साथ में पाएं PR

Muskan Dogra
2 Min Read
PR In Canada

डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) में जाकर वहां बसने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल कनाडा सरकार (Canada Government) वहां बसने की सोच रहे भारतीय टीचर्स के लिए गुड न्यूज है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) अपने यहां जॉब करने आने वाले टीचर्स को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दे रहा है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने हाल ही में 2025 के लिए ‘स्किल इमिग्रेशन की प्राथमिकता वाली नौकरियों’ की लिस्ट अपडेट की है।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

टीचर्स को मिलेगा PR

इसमें एजुकेशन ऑक्यूपेशन को जोड़ा गया है, जिसका मतलब है कि स्किल इमिग्रेशन के तहत टीचर्स को देश में आने पर PR मिलेगा। कनाडा में स्किल वर्कर्स को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के जरिए PR दिया जाता है। इस सिस्टम में कई सेक्टर्स शामिल होते हैं, जिसमें काम करने वाले स्किल वर्कर्स को हर साल परमानेंट रेजिडेंसी मिलती है।

2025 में एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत PR देने के लिए चार सेक्टर्स के स्किल वर्कर्स को प्राथमिकता मिलेगी। इसमें फ्रेंच भाषी लोग, हेल्थकेयर एंड सोशल सर्विस सेक्टर में काम करने वाले लोग, व्यापार जगत में नौकरी कर रहे वर्कर्स और एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी नौकरी करने वाले लोग शामिल हैं।

Jobs In Canada
Jobs In Canada

IRCC की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, एजुकेशन कैटेगरी के तहत पांच ऐसी नौकरियां हैं, जिन्हें करने वाले लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी। इसमें एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी स्कूल टीचर के असिस्टेंट, विकलांग व्यक्तियों के लिए इंस्ट्रक्टर, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर्स और असिस्टेंट, एलिमेंट्री स्कूल और किंडरगार्टन टीचर्स और सेकेंडरी स्कूल टीचर्स शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *