डेली संवाद, कपूरथला। Fraud Travel Agent: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां विदेश भेजे के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 10.30 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। पंजाब (Punjab) के कपूरथला के दंपति के साथ ठगी हुई है। पीड़ित तिरलोकपुरा निवासी हरबंस सिंह और उनकी पत्नी बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी सेवा सिंह उर्फ रोहित पहले पीड़ित के घर में किराएदार था।
12 लाख में विजिटर वीजा दिलाने की बात कही
सितंबर 2022 में उसने खुद को ट्रैवल एजेंट बताते हुए दंपती को कनाडा भेजने का प्रस्ताव रखा। उसने 12 लाख रुपए में विजिटर वीजा (Visitor Visa) दिलाने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनसे कई किस्तों में पैसे लिए। उन्होंने 8 लाख रुपए नकद और ढाई लाख रुपए बैंक ट्रांसफर के जरिए दिए।

पैसे देने के बाद भी आरोपी ने ना तो कनाडा भेजा और ना ही पैसे और दस्तावेज वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित को पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


