डेली संवाद, नई दिल्ली। UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स में से कुछ अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए गए हैं। आयोग ने इन अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड की है। परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी इसे जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है। इसके अनुसार, बैंक से 100 रुपये का परीक्षा शुल्क नहीं मिलने के चलते इन उम्मीदवारों के फॉर्म अस्वीकृत किए गए हैं। नोटिस में आगे कहा, अगर कोई कैंडिडेट्स रिजेक्शन के तहत अपील करना चाहता है, तो वो ऐसा 10 दिनों के भीतर कर सकता है।

अपील तय समय सीमा के भीतर करें
इस अपील के लिए उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेज, जैसे- सिस्टम द्वारा जारी चालान, डेबिट/क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट या बैंक खाते का स्टेटमेंट (जो भी लागू हो) को स्पीड पोस्ट या फिर व्यक्तिगत रूप से इस पते पर जमा कर सकते हैं- किरण के. अरोड़ा, अंडर सेक्रेटरी (CSP), संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर-2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 पर भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह अपील तय समय सीमा के भीतर ही करें, ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके।
इस परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहना चाहिए।

25 मई को आयोजित होगी UPSC CSE परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद, मेन एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा के अगले चरण यानी कि साक्षात्कार राउंड में शामिल होना होगा। बता दें कि, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस एग्जाम के लि लिए हर वर्ष लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं।
बता दें कि, इस परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जनवरी में जारी की गई थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म पहले 11 फरवरी, 2025 तक भरे जाने थे। हालांकि, बाद में अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।


