डेली संवाद, सोनीपत। ED Raid: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सोनीपत में माइनिंग कारोबारी के घर ईडी द्वारा छापेमारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के अनिल विहार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की माइनिंग कारोबारी नीरज शर्मा के घर पर छापेमारी की। पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की दो इनोवा गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी दस्तावेजों, अवैध लेन-देन और संपत्तियों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नीरज शर्मा का माइनिंग कारोबार पंजाब, यमुनानगर समेत कई जगह फैला हुआ है, जिसके चलते ईडी ने ये यह कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज शर्मा के खिलाफ अवैध माइनिंग और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही थी।


