डेली संवाद, अमेरिका। H1-B Visa: अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार ने बीते दिनों अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट कर दिया था जिसके बाद काफी हंगामा मच गया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
अब वहीं लीगल तरीके से अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर खतरे की तलवार लटक रही है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका में वैध तरीके से रह रहे हजारों भारतीयों पर खतरा मंडराने लगा है जो H1-B धारक है।

डिपेंडेंट तौर पर नहीं होंगे मान्य
बता दे कि अमेरिका में रहने वाले H1-B वीजा धारकों के 21 साल से कम उम्र के बच्चों को H-4 वीजा दिया जाता है। लेकिन यूएस के नए इमीग्रेशन नियमों (Immigration Rules) के मुताबिक, H-4 वीजा धारक 21 साल की उम्र पूरी करने के बाद H1-B वीजा धारकों के डिपेंडेंट के तौर पर मान्य नहीं होंगे।

मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में करीब 1.34 लाख भारतीय बच्चे ऐसे हैं, जिनकी उम्र सीमा पूरी होने वाली है और उनके परिवार को ग्रीन कार्ड (Green Card) नहीं मिला है। अमेरिकी इमीग्रेशन सिस्टम में परमानेंट रेजीडेंसी (PR) पाने की प्रक्रिया काफी लंबी है और इसमें 12 से 100 साल तक लग जाते हैं।

अब तक इन बच्चों को दूसरा वीजा स्टेटस पाने के लिए 2 साल का समय मिलता था, लेकिन अमेरिका के नए इमीग्रेशन नियमों के कारण ऐसे लाखों बच्चों के भविष्य पर संकट पैदा हो गया है। अगर अब इन बच्चों को अमेरिका में रुकना है तो उनको कोई ओर वीजा लेना पड़ सकता है।


